भाभी घर में रहकर करती है सेवा, दीदी कब उड़ जाएं क्या पता : ज्योत्सना महंत - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद महंत ने कहा कि ''भाभी तो घर पर रहकर सेवा करती हैं, दीदी कब उड़ जाएं क्या पता''.
कोरबा: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से कोरबा ही इकलौती ऐसी सीट रही जो कांग्रेस की झोली में गई. शुरुआती रुझानों में कभी ज्योत्सना महंत आगे रहीं तो कभी सरोज पांडेय. जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी ज्योत्सना महंत ने धीरे धीरे कर अपनी लीड बढ़ानी शुरु की जो अंतिम दौर तक जारी रही.
भाभी घर में रहकर करती है सेवा (ETV Bharat)
भाभी वर्सेज दीदी की लड़ाई ने बटोरी खूब सुर्खियां: टिकटों के ऐलान के बाद से ही कोरबा लोकसभा सीट को लेकर बयानबाजी का दौर शुरु हो गया था. कोरबा एकमात्र ऐसी सीट रही जिसपर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने महिला नेत्रियों को टिकट दिया. प्रचार के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब सरोज पांडेय ने ज्योत्सना महंत को लेकर तीखी टिप्पणी की. ये अलग बात है कि कांग्रेस की ओर से भी सरोज पांडेय को बाहरी प्रत्याशी बताया गया. बयानबाजी का ये दौर मतदान के बाद तक चलता रहा.
''भाभी रहती है घर में, दीदी कब उड़ जाएं क्या पता'': ईटीवी भारत से खास बातचीत में ज्योत्सना महंत ने कहा कि बीजेपी के लगाए सभी आरोप आज नतीजों के जरिए गलत साबित हुए. आज सच की जीत हुई. उनके पति को भ्रष्ट और निष्क्रिय कहा गया. पति पर एफआईआर दर्ज की गई. मुझ पर भी कीचड़ उछाला गया. सारे आरोप जो बीजेपी ने लगाए थे सब बेबुनियाद साबित हुए. विरोधी चाहें कितनी भी कोशिश कर ले. जितने भी प्रपंच कर ले जीत अंत में सत्य की ही होती है. अमित शाह जब कोरबा आए थे तो यहां तक कह दिया था कि उन्होने मुझे लोकसभा में कभी नहीं देखा''. - ज्योत्सना महंत, नवनिर्वाचित सांसद, कोरबा
''चरणदास महंत की रणनीति से हुई जीत'': ईटीवी भारत से खास बातचीत में ज्योत्सना महंत ने बड़ी ही साफगोई से ये स्वीकार किया कि '' कोरबा लोकसभा सीट पर विजय हासिल करने के लिए पूरी रणनीति उनके पति चरणदास महंत ने बनाई. किस बूथ पर कितने और किस कार्यकर्ता की ड्यूटी लगानी है इसका फैसला किया. किस गांव में कब दौरा करना है ये तय किया. उनकी रणनीति के चलते ही पार्टी को विजय हासिल हुई.''
जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद:ज्योत्सना महंत ने अपनी जीत का असली हकदार कार्यकर्ताओं को बताया. कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि भूपेश बघेल के हारने का दुख पूरी पार्टी को है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा का असर भी जीत में नजर आया. कोरबा से होकर न्याय यात्रा गुजरी थी जिससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह पैदा हुआ. राहुल की यात्रा से लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास और बढ़ा. मैं ईश्रर को धन्यवाद देती हूं. पार्टी के कई दिग्गज नेता हार गए इस बात का हमें मलाल है. दिग्गजों के हारने के चलते हम अपनी खुशी नहीं मना पा रहे हैं.
ज्योत्सना महंत की जीत पर हुआ जश्न:मरवाही में ज्योत्सना महंत की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शानदार तरीके से जश्न मनाया. जीत की खबर आते ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और आतिशबाजी करने लगे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. ज्योत्सना महंत की जीत की खबर जैसे ही बीजेपी खेमे को लगी भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में सन्नाटा पसर गया.
एमसीबी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न:सरोज पांडेय की हार और ज्योत्सना महंत की जीत पर एमसीबी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कांग्रेस नेता गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने लोगों का आभार जताया. वहीं मनेंद्रगढ़ विधानसभा से आने वाले कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हार थोड़े अंतरों से हुई है. इस हार की समीक्षा की जाएगी.