लखनऊः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सियासी बयार तेजी से चल रही है. प्रमुख पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित कर जोर-शोर से प्रचार अभियान से शुरू कर दिया है. राजनितक दलों के नेता जितना जमीन पर उतर कर प्रचार कर रहे हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर जोर है. सोशल इंजीनियरिंग के सहारे मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा सोशल मीडिया काफी एक्टिव हैं. इस डिजिटल युग में खासकर युवाओं का अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बीतता है और वह अपनी राय यहां बनाते हैं और अपनाते हैं. इसलिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और अन्य पार्टियों के प्रमुख नेता भी अपनी गतिवधियां सोशल मीडिया पर शेयर कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. सोशल मीडिया मैनेज करने में भारतीय जनता पार्टी सबसे अव्वल है, यह हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं.
सोशल मीडिया की सियासतःईटीवी भारत ने राजनीतिक दलों के सोशल मीडिया अकाउंट का डाटा एनालिसिस किया. जिसमें सामने आया है कि 9 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश भाजपा के X पोस्ट (पूर्व में ट्वीटर) पर 4.6 मिलियन यानी 46 लाख फॉलोवर्स हैं. जबकि फेसबुक पर भाजपा उत्तर प्रदेश पेज को 5.7 मिलियन यानी 57 लाख लोग फॉलो करते हैं. वहीं दूसरे नंबर समाजवादी पार्टी है. समाजवादी पार्टी के X पोस्ट (पूर्व में ट्वीटर) पर 4 मिलियन यानी 40 लाख और फेसबुक पर 3.7 मिलियन यानी 3.7 मिलियन यानी 37 लाख फॉलोअर्स हैं. इस मामले में कांग्रेस तीसरे नंबर है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के X पोस्ट (पूर्व में ट्वीटर) पर 618.K यानी 6 लाख 18 हजार 500 फॉलोवर्स हैं. जबकि कांग्रेस के यूपी फेसबुक पेज को 7.1 लाख लोग फॉलो करते हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के X पोस्ट (पूर्व में ट्वीटर) पर 81 हजार 100 और फेसबुक पेज को सिर्फ 11 लाख फॉलो करते हैं. बसपा के X पर फॉलोवर्स भले ही कम हो लेकिन आकाश आनंद के उत्तराधिकारी बनने के बाद बसपा आईटी सेल सुपर एक्टिव हुई है. जबकि पश्चिमी यूपी में राजनीति करने वाले राष्ट्रीय लोकदल के X पोस्ट (पूर्व में ट्वीटर) पेज को 95.5 K यानी लगभग 96 हजार लोग फॉलो करते हैं. जबकि फेसबुक पेज को 4 लाख फॉलो कर रहे हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि यूपी में कौन सी पार्टी को कितने लोग पसंद करते हैं और इसका असर मतदान भी हो सकता है.
भाजपा का धुआंधार पोस्ट वार जारीःवहीं बात करें सोशल मीडिया पर सक्रियता की तो इसमें उत्तर प्रदेश भाजपा आईटी सेल का कोई मुकाबला नहीं है. लोकसभा चुनाव घोषणा की होने की तिथि 16 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश भाजपा के X हैंडल से लगभग 783 पोस्ट किए गए हैं. औसतन प्रतिदिन 32 पोस्ट किए गए हैं. इनमें से अधिकतर सीएम योगी समेत बड़े नेताओं के कार्यक्रम और उनके भाषण पोस्ट किए गए हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों की लिस्ट और भाजपा कार्यालय में बैठक के साथ विपक्ष के बयान और पोस्ट पर टिप्पणी की गई है. आईटी सेल ने छोटे-छोटे वीडियो में सीएम योगी और पीएम मोदी महत्वपूर्ण भाषणों को भी शेयर किया है. जबकि भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल के X हैंडल से 16 मार्च से 11 अप्रैल तक 250 पोस्ट किए गए हैं.
आकाश आनंद के बागडोर संभालते ही सोशल मीडिया को मिला बूस्टरःबहुजन समाज पार्टी के X हैंडल पर किए गए सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अभी तक सोशल मीडिया पर निष्क्रिय बसपा का X हैंडल आकाश आनंद के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी भी पीछे छोड़ दिया है. 18 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक बसपा के X हैंडल से करीब 820 यानी प्रतिदिन 35 पोस्ट किए गए हैं. इनमें से अधिकतर आकाश आनंद की रैली और कार्यक्रमों से जुड़े हैं. वहीं बसपा की मीटिंग, विपक्ष पर टिप्पणी और बसपा सुप्रीमो के पुराने फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए हैं.