दिल्ली

delhi

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में किया मतदान, लोगों से की यह अपील - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 12:32 PM IST

Jyoti Amge Cast Vote in Nagpur: 30 वर्षीय ज्योति आम्गे खूबसूरत लाल ड्रेस में अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचीं. वोट डालने के लिए उन्होंने अपनी स्याही उंगली दिखाई. वोट डालने के लिए ज्योति आम्गे ने लोगों से मतदान करने की अपील की.

Jyoti Amge cast her vote in Nagpur
ज्योति आम्गे मतदान

नागपुर:लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है, इनमें नागपुर समेत महाराष्ट्र की पांच सीटें शामिल हैं. नागपुर में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लग गई थीं. इस बीच यहां दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे अपना वोट डालने पहुंचीं. उन्हें कतार में खड़े मतदाता एक समय के लिए आश्चर्य में पड़ गए.

ज्योति आम्गे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. 30 वर्षीय आम्गे करीब दो फीट तीन इंच लंबी हैं. वह खूबसूरत लाल ड्रेस में अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. वोट डालने के लिए उन्होंने अपनी उंगली दिखाई, जिस पर स्याही लगाई गई थी.

वोट डालना हम सबका कर्तव्य...
मीडिया से बात करते हुए ज्योति आम्गे ने लोगों से मतदान करने की अपील की. ज्योति ने कहा, मैंने आज अपने परिवार के साथ मतदान में भाग लिया. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि अपना वोट जरूर डालें क्योंकि यह हम सबका कर्तव्य है.

वहीं, मतदान के बीच ज्योति आम्गे की तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो गईं और वह चर्चा का विषय बन गई हैं. लोग मतदान के प्रति उनके इस जज्बे की खूब सराहना कर रहे हैं.

कौन हैं ज्योति आम्गे
16 दिसंबर 1993 को नागपुर में जन्मीं ज्योति आम्गे पेशे से अभिनेत्री हैं. वह 'बिग बॉस 6' में नजर आ चुकी हैं. अमेरिकी हॉरर टीवी सीरीज में भी अभिनय कर चुकी हैं. लोनावला के सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम में उनकी प्रतिमा लगी है. ज्योति आम्गे की लंबाई 62.8 सेंटीमीटर है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला हैं. वर्ष 2011 में ज्योति आम्गे के 18वें जन्मदिन के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से उन्हें दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें-बंगाल के कूच बिहार में वोटिंग के वक्त हिंसा, जानें छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों का हाल

Last Updated : Apr 19, 2024, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details