ना डरूंगा ना पीछे हटूंगा, राधिका खेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करुंगा: सुशील आनंद शुक्ला - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया है कि वो जल्द ही राधिका खेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे. सार्वजनिक मंच पर जिस तरह से उनकी मर्यादा का हनन हुआ उसका जवाब वो राधिका खेड़ा से लेंगे.
राधिका खेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करुंगा (ETV BHARAT)
राधिका खेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करुंगा (ETV BHARAT)
रायपुर: सुशील आनंद शुक्ला से विवाद होने के बाद राधिका खेड़ा ने रविवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस और सुशील आनंद शुक्ला को जमकर कोसा. अपने ट्वीट के जरिए भी सुशील आनंद शुक्ला और पार्टी पीसीसी चीफ दीपक बैज पर कई गंभीर आरोप लगाए. सुशील आनंद शुक्ला ने सोमवार को राधिका खेड़ा के हर आरोपों का जवाब प्रेस कांफ्रेंस में दिया. शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से राधिका खेड़ा ने उनके ऊपर आरोप लगाया है उससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, उनकी चरित्र हत्या की कोशिश की गई. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अब वो नहीं पीछे हटेंगे नहीं इस बात को छोड़ेंगे. आरोपों का दमदारी के साथ जवाब भी देंगे और मानहानि का मुकदमा भी राधिका खेड़ा के खिलाफ दर्ज करेंगे.
''राधिका खेड़ा के खिलाफ दर्ज करेंगे मानहानि का मुकदमा'': सुशील आनंद शुक्ला ने साफ कर दिया है कि वो इस मुद्दे पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर राधिका खेड़ा से जवाब मांगेंगे. शुक्ला ने कहा कि ''उनके खिलाफ जो भी आरोप राधिका ने लगाए वो सारे आरोप बेबुनियाद और गलत हैं. मैंने कभी भी उनको शराब ऑफर नहीं की. नहीं मैं शराब पीता हूं नहीं मेरे खानदान में कोई शराब पीता है. जो मेरे जानने वाले हैं वो सब जानते हैं कि सुशील आनंद शुक्ला न तो शराब पीता है नहीं गाली गलौच करता है''.
''मेरे उनके बीच में जब बहस की शुरुआत हुई तब उन्होने वीडियो बनाना शुरु किया. मैं उनको चुनौती देता हूं कि वो वीडियो को सार्वजनिक कर दें. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. उनको पता था कि वो गलत हैं. वो पहले ही भाग खड़ी हुईं. दीपक बैज पर भी गलत आरोप लगाए. दीपक बैज पर आरोप लगाया कि उन्होने उनसे पूछा कि कितना पीती हो. राधिका खेड़ा जब मेरे कक्ष में आईं तो उस वक्त कमरे में सुरेंद्र वर्मा, नितिन भंसाली, दीपक पांडे और परवेज अहमद मौजूद थे. मैने पूछा कि क्या कल का पवन खेड़ा का क्या कार्यक्रम है. राधिका जी ने कहा कि हां वो आएंगे. मैने पूछा कि आपने क्या सभी लोगों को आमंत्रित कर दिया है. तब उन्होने कहा कि हां. इसपर मैने आपत्ति जताई. मैने कहा कि आप चली जाएंगी तब मैनेज तो मुझे ही करना है. इस पर वो गुस्से में आ गईं. मैने कहा कि मुझे इस पद से हटा दीजिए फिर मैं यहां क्यों बैठा हूं. राधिका खेड़ा ने कहा कि तुम मुझे धमकी दे रहे हो. पार्टी को ब्लेकमेल कर रहे हो. नितिन भंसाली ने दरवाजे पर जाकर दूसरों से कहा कि यहां से हट जाओ. इसी को लेकर वो हंगामा करने लगीं. मैने कोई भी बदतमजी नहीं की. मेरे परिवार तक में कोई शराब नहीं पीता है ये मैं दावे के साथ कहता हूं. लवली के कांग्रेस छोड़ने के दिन ही उनकी कांग्रेस छोड़ने की पटकथा लिखी जा चुकी थी. मेरी छोटी बहन हैं जहां जाएं अच्छी बात है. मेरे नाम पर विक्टिम कार्ड खेला गया है. मैं मान हानि का नोटिस भेज रहा हूं. मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. मैं मानहानि का मुकदमा दर्ज करुंगा''. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस
राधिका खेड़ा विवाद और बढ़ेगा: सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि''अधिवक्ता से बात हो चुकी है. जल्द ही नोटिस भेजकर मैं मानहानि का मुकदमा राधिका खेड़ा के ऊपर दर्ज कर दूंगा. प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि वो 20 सालों से ज्यादा वक्त से कांग्रेस से जुड़ी हैं. सुशील आनंद शुक्ला के साथ लंबे वक्त से काम कर रही हैं. कभी भी उंची आवाज में भी बात नहीं करते हैं. आने वाले दिनों में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद और बढ़ने के आसार हैं.