जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में मरुधरा में बीजेपी की केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे जारी हैं. एक के बाद एक केंद्रीय स्टार प्रचारक राजस्थान में चुनावी माहौल को धार दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करौली में विजय शंखनाद रैली के जरिए कांग्रेस पर जमकर बरसेंगे. पीएम मोदी दोपहर 12:15 बजे करौली पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके साथ ही आज ही बीकानेर में उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आम जनसभा के जरिए जनता के नब्ज को भांपेंगे. वहीं प्रदेश स्तरीय नेताओं में मुख्यमंत्री भजन,प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता भी अलग-अलग जगह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
पूर्वी राजस्थान में मोदी :2008 के बाद अस्तित्व में करौली- धौलपुर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने जा रहा है. इस सीट के लिए भाजपा महिला और नए चेहरे पर दांव खेलते हुए इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे भजनलाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है. करौली - धौलपुर सीट की बात करें तो इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बसेड़ी , बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोडाभीम, हिंडौन, करौली , सपोटरा विधानसभा सीट शामिल है. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 2, कांग्रेस ने 5 और बीएसपी ने 1 सीट जीती थी. ज्यादातर गैर-बीजेपी नेता भारी अंतर से जीते. ऐसे में ये सीट भाजपा के बड़ी चुनौती वाली है. यही वजह है कि पीएम मोदी करौली सभा के जरिए न केवल करौली - धौलपुर लोकसभा सीट को सजा देंगे बल्कि उसके आसपास वाली पूरी राजस्थान के अंदर सीटों पर भी प्रभाव डालने की कोशिश होगी.
करौली में पीएम की विजय शंखनाद रैली पढ़ें: राजस्थान के रण में बीजेपी नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, आज पीएम का करौली दौरा, 13 को शाह भी आएंगे राजस्थान - Lok Sabha Election 2024
मौर्य बीकानेर में :उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीकानेर में जनसभा के जरिए भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. मौर्य शाम 5:50 पर मानक चौक गेस्ट हाउस में आमसभा करेंगे, इस दौरान उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर भी मौजूद रहेंगी. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वो सुबह 12:00 बजे जयपुर से कठूमर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:35 कठूमर से करौली के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:30 से 4:30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा करौली में शामिल होंगे. शाम 5:10 बजे करौली से थानागाजी के लिए रवाना होंगे. शाम 5:55 से 6:55 तक थानागाजी में जनसभा को संबोधित करेंगे , इसके सीएम भजन लाल शाम 7:00 थानागाजी से जयपुर के लिए रवाना होंगे. इसी तरह से प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे दौसा लोकसभा सीट पर अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति , लोकसभा केंद्र की शक्ति केंद्र प्रमुख और सभी मोर्चों प्रकोष्ठों और अध्यक्षों संयोजकों की बैठक लेंगे. वहीं चुनाव सह प्रभारी विजया राहटकर बाड़मेर दौरे पर रहेंगी. वो 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा की तैयारी का जायजा लेंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कपासन में जनसंपर्क करेंगे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी अलवर में सामाजिक सम्मेलन और पुरुषार्थ सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगी.