मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में (30 अप्रैल) धुआंधार चुनाव प्रचार किया. पीएम ने धाराशिव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 'फर्जी वीडियो' फैलाने के लिए विपक्ष पर तीखा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि, चुनाव हारने के डर से कांग्रेस पार्टी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी 'मोहब्बत की दुकान' में फेक वीडियो बेच रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि, 'वे लोग आजकल दिनभर मोदी को गाली दे रहे हैं...झूठे आरोप लगाते रहते हैं. पीएम ने कहा कि, विपक्ष लगातार झूठ बोल रही है कि, मोदी आरक्षण छीन लेगा, संविधान खत्म कर देगा'. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, हार के डर से विपक्ष मोदी के भाषणों का आवाज का उपयोग करके नकली वीडियो बना रहे हैं.
'INDI' गठबंधन पर मोदी का तंज
धाराशिव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि, वे देश में लोगों के जीवन को बदलने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जबकि इंडी गठबंधन मोदी को बदलने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि, विश्वासघात ही कांग्रेस की पहचान है. कांग्रेस ने कई मौकों पर मराठवाड़ा की भूमि को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने जनता से सवाल किया कि, क्या एक कमजोर सरकार एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकती है... क्या कांग्रेस सरकार भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है? मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस ने महाराष्ट्र को धोखा देने का काम किया है. कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य के किसानों के खेतों को पानी देने असफल रही.