हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की 7 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी चुनाव होगा. पहले अनंतनाग सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना था, लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने जमीनी स्थिति को देखते हुए वोटिंग की तारीख आगे बढ़कर 25 मई कर दी थी.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडीआर ने कुल 889 उम्मीदवारों में से 866 के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. जिसके मुताबिक, छठे चरण में 180 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 141 (16 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दागी उम्मीदवारों में से 12 को किसी न किसी मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है.
- 6 उम्मीदवारों पर हत्या जैसे संगीन अपराध की धारा में केस
- 21 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास के मामले
- 24 प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार करने का केस
- 3 उम्मीदवारों पर महिला से दुष्कर्म की धारा में केस
- 16 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण से संबंधित धारा में केस
AAP के सभी उम्मीदवार दागी
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, छठे चरण में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा के 51 में से 28 उम्मीदवार दागी हैं. इसी तरह कांग्रेस के 25 में से 8, आरजेडी के 4, सपा के 9, टीएमसी के 4 और बीजेडी के 2 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं.
39 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार
इस चरण में 866 में से 338 (39 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इससे साफ है कि सभी दलों ने धनबल वाले नेताओं पर अधिक भरोसा जताया है. सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये से अधिक है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 51 में से 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 25 में से 20, सपा के 12 में से 11, टीएमसी के 7, बीजेडी के 6 और आरजेडी, जेडीयू व आप के 4-4 प्रत्याशी करोड़पति हैं.
भाजपा के नवीन जिंदल सबसे धनवान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में उद्योगपति नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिंदल की कुल संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये से अधिक हैं. ओडिशा की कटक सीट से बीजेपी उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 482 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वहीं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्ता 169 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे धनवान प्रत्याशी हैं.
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता
छठे चरण में 332 उम्मीदवार कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं पास हैं. 487 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक है. 22 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. 12 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ शिक्षित घोषित किया है, जबकि 13 उम्मीद अशिक्षित हैं.
दिल्ली की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार
- नई दिल्ली: बांसुरी स्वराज (बीजेपी) और सोमनाथ भारती (आप)
- उत्तर-पूर्वी दिल्ली: मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
- उत्तर-पश्चिम दिल्ली: उदित राज (कांग्रेस) और योगेंद्र चंदोलिया (भाजपा)
- चांदनी चौक:प्रवीण खंडेलवाल (भाजपा) और जयप्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)