हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 14 सीट, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा-बिहार की 5-5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 695 उम्मीदवारों में से 159 (23 प्रतिशत) दागी छवि के हैं, जिनपर कोई न कोई आपराधिक मामला दर्ज है. 33 प्रतिशत यानी 227 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. पांचवें चरण में 82 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 695 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण में 122 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चार उम्मीदवारों पर हत्या और 28 पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें किसी न किसी मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है. 29 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित धाराओं में मामले दर्ज हैं. जिनमें से एक पर दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज है. 10 उम्मीदवारों ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज होने की जानकारी दी है.
भाजपा के 19, कांग्रेस के 8 उम्मीदवार दागी
रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें चरण में भाजपा के 40 में से 19 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस 18 में से 8 उम्मीदवार दागी हैं. इसी तरह सपा के पांच, शिवसेना (शिंदे गुट) के तीन, एआईएमआईएम के दो, टीएमसी के तीन, शिवसेना (उद्धव गुट) के तीन, आरजेडी और बीजेडी के एक-एक उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं.