हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीट पर वोटिंग होगी. इसके लिए सभी दल तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर सीट से मनसा रेड्डी स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर नामांकन के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंची. इस दौरान वह सिक्योरिटी अमाउंट को बांस की टोकरी में लेकर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक मनसा रेड्डी ने नामांकन की राशि का भुगतान एक रुपये के सिक्कों में किया. वह एक टोकरी में एक-एक रुपये के 30 हजार सिक्के लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंची थी. गौरतलब है कि सांसद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 25 हजार रुपये की आवश्यकता होती है.
बांस की टोकरी में लेकर पहुंची सिक्के: जब मनसा रेड्डी बांस की टोकरी लेकर नामांकन करने पहुंचीं तो नामांकन केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इससे उनके सिर पर रखी बांस की टोकरी नीचे गिर गई. टोकरी में रखे सिक्कों को देखकर वहां मौजूद पुलिस और अधिकारी हैरान रह गए. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें नामांकन करने की अनुमति दी. आधिकारियों को सिक्के गिनने में काफी समय लगा.
नामांकन के बाद मनसा रेड्डी ने घोषणा की कि वह आम आदमी की आवाज बनकर मैदान में खड़ी रहेंगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा, "मेरा नाम पेराला मनसा रेड्डी है. मैं करीमनगर सीट से सांसद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हूं."
क्या है मनसा रेड्डी का एजेंडा:मनसा ने आगे कहा कि वह सभी के लिए मुफ्त शिक्षा और एक मिशनरी अस्पताल की स्थापना करेंगी. वह किसानों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान करेंगी, जिसमें फर्टिलाइजर और उनकी फसलों की कीमत तय करने शामिल हैं. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि उन्हें यह सिक्के किसी शख्स ने दिए थे या वह उन्होंने खुद इकठ्ठा किए थे.
2019 में बीजेपी ने जीती करीमनगर सीट:बता दें कि करीमनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद बंदी संजय कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में संजय ने टीआरएस उम्मीदवार बोइनापल्ली विनोद कुमार को हराया था. इस सीट से तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केचंद्रशेखर राव तीन बार सांसद रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें-'पीएम मोदी के हाथ से फिसल रहा इलेक्शन', दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी का दावा, कांग्रेस की गांरटी पर भी बोले कांग्रेस नेता