चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के विभिन्न राज्यों में 19 अप्रैल को मतदान है. हालांकि हरियाणा में 25 मई को मतदान है, लेकिन अभी से सूबे में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. चुनावी साल में हरियाणा की सियासत में एक बार फिर से गुटबाजी का मुद्दा हावी हो गया है. इस बार गुटबाजी का मुद्दा हरियाणा कांग्रेस ने उठाया है. भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने गुटबाजी को लेकर बीजेपी पर तंज कसने के साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं.
'गुटबाजी से अनिल विज का मूड खराब': हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया... पूर्व गृहमंत्री श्री अनिल विज जी के साथ उनकी पार्टी का ये रवैया आखिर क्यों है? हरियाणा भाजपा की गुटबाजी की वजह से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब रही और आजकल अनिल विज साहब का मूड खराब रहता है."
अनिल विज की नाराजगी को भुनाने में जुटी कांग्रेस: चुनावी साल में जीत में कहीं कोई कमी न रहे इसको लेकर इस बार कांग्रेस अलर्ट मोड पर है. शायद यही वजह है कि हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी को अब कांग्रेस पार्टी भुनाने में जुट गई है. इसको लेकर हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है.
कांग्रेस का हरियाणा बीजेपी में गुटबाजी के आरोप: बता दें कि इससे पहले बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्टी पर गुटबाजी को लेकर हमला करती रही है. लेकिन, चुनावी साल में कांग्रेस ने गुटबाजी को लेकर बीजेपी को घेरने में जुट गई है. दरअसल जब से नायब सिंह सैनी हरियाणा में नए मुख्यमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. गाहे-बगाहे सूबे के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान भी कांग्रेस की इस मुहिम में संजीवनी का काम कर रही है. अनिल विज की पार्टी से नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस ने इसे भाजपा में गुटबाजी करार दिया है. हालांकि, अनिल विज लगातार कहते आ रहे हैं कि वे पार्टी के अनन्य भक्त हैं. मनेहर लाल से भी नाराजगी की बात सामने आ रही थी, लेकिन पिछले दिनों मनोहर लाल ने अनिल विज से मुलाकात की. प्रदेश के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने भी अनिल विज से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. अब देखना यह है कि बीजेपी कैसे डैमेज कंट्रोल करती है.