हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

अनिल विज के बहाने BJP की गुटबाजी पर हरियाणा कांग्रेस का बड़ा हमला- 'वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया' - Congress on BJP Factionalism - CONGRESS ON BJP FACTIONALISM

Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. वहीं, चुनावी माहौल में हरियाणा की सियासत में गुटबाजी का 'जिन्न' एक बार फिर से बंद बोतल से निकलकर बाहर आ गया है. अंतर यह है कि इस बार गेंद कांग्रेस के पाले में हैं. हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पर लगातार सवाल उठाने वाली भारतीय जनता पार्टी आखिर कांग्रेस के घेरे में कैसे आ गई है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 10:20 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के विभिन्न राज्यों में 19 अप्रैल को मतदान है. हालांकि हरियाणा में 25 मई को मतदान है, लेकिन अभी से सूबे में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. चुनावी साल में हरियाणा की सियासत में एक बार फिर से गुटबाजी का मुद्दा हावी हो गया है. इस बार गुटबाजी का मुद्दा हरियाणा कांग्रेस ने उठाया है. भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने गुटबाजी को लेकर बीजेपी पर तंज कसने के साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं.

'गुटबाजी से अनिल विज का मूड खराब': हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया... पूर्व गृहमंत्री श्री अनिल विज जी के साथ उनकी पार्टी का ये रवैया आखिर क्यों है? हरियाणा भाजपा की गुटबाजी की वजह से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब रही और आजकल अनिल विज साहब का मूड खराब रहता है."

हरियाणा कांग्रेस का बड़ा हमला

अनिल विज की नाराजगी को भुनाने में जुटी कांग्रेस: चुनावी साल में जीत में कहीं कोई कमी न रहे इसको लेकर इस बार कांग्रेस अलर्ट मोड पर है. शायद यही वजह है कि हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ‌‌‌ नाराजगी को अब कांग्रेस पार्टी भुनाने में जुट गई है. इसको लेकर हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है.

कांग्रेस का हरियाणा बीजेपी में गुटबाजी के आरोप: बता दें कि इससे पहले बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्टी पर गुटबाजी को लेकर हमला करती रही है. लेकिन, चुनावी साल में कांग्रेस ने गुटबाजी को लेकर बीजेपी को घेरने में जुट गई है. दरअसल जब से नायब सिंह सैनी हरियाणा में नए मुख्यमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. गाहे-बगाहे सूबे के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान भी कांग्रेस की इस मुहिम में संजीवनी का काम कर रही है. अनिल विज की पार्टी से नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस ने इसे भाजपा में गुटबाजी करार दिया है. हालांकि, अनिल विज लगातार कहते आ रहे हैं कि वे पार्टी के अनन्य भक्त हैं. मनेहर लाल से भी नाराजगी की बात सामने आ रही थी, लेकिन पिछले दिनों मनोहर लाल ने अनिल विज से मुलाकात की. प्रदेश के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने भी अनिल विज से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. अब देखना यह है कि बीजेपी कैसे डैमेज कंट्रोल करती है.

गुटबाजी और गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा का वार: हरियाणा में भले ही चुनावी साल में बीजेपी-जेजेपी के बीच गठबंधन भले ही बिखर गया है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को चुनाव में जमकर भुनाने में जुटी है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जमकर निशाना साधा है. नई कैबिनेट पर भूपेंद्र हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा "देखते है सियासत में किसका किरदार बड़ा है, कौन समझौते कर रहा है और कौन उसूलों पर अड़ा है, आज पता चल जाएगा कौन तूफानों के साथ है कौन चिरागों के साथ खड़ा है."

अनिल विज की प्रतिक्रिया: वहीं, प्रदेश में नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अनिल विज लगातार कहते आ रहे हैं "मैं भारतीय जनता पार्टी का अनन्य भक्त हूं, परिस्थितियां बदलती रहती है, लेकिन मैंने हर परिस्थिति में BJP के लिए काम किया और अब पहले से कई गुना ज्यादा काम करूंगा."

ये भी पढ़ें:हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार

ये भी पढ़ें:दीपेंद्र हुड्डा का दावा, बोले- मुझे मिलेगी रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट, सभी 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत

Last Updated : Apr 3, 2024, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details