नई दिल्ली:गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सिर्फ विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, 'भले ही इंडिया एलायंस आरक्षण और झूठे आरोप और दावे पर चुनावी मैदान में हैं लेकिन, बीजेपी की सरकार ने पिछले दस सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के कार्य किए हैं और जनता उनके कार्यों से संतुष्ट होकर वोट करेगी. सीएम सावंत ने आगे कहा की यूसीसी को लागू करने वाला गोवा पहला राज्य था और आजतक वहां इस कानून को लेकर कोई दिक्कत नही आई. उन्होंने कहा कि, यूसीसी कानून देश के सभी राज्यों में लागू होना चाहिए.
2 जून को जेल जाएंगे केजरीवाल, प्रमोद सावंत का तंज
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस सवाल पर की गोवा में चुनाव हो चुका है और अब वो दिल्ली में प्रचार कर रहे. उन्होंने दावा किया कि, गोवा की दोनों सीट बीजेपी जीत रही है. आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी चुनाव लड़ा था और दिल्ली में भी मुख्य तौर पर विपक्ष के रूप में यही पार्टी है, इस पर बोलते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि, 'आम आदमी पार्टी सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी है. 'मैं ये दावे के साथ कहता हूं की अगले 2 जून को जमानत खत्म होते ही केजरीवाल वापस जेल चले जाएंगे.' उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, जिस शराब घोटाले में इन्होंने भ्रष्टाचार किया है उसके पैसे इनके गोवा के नेताओं की भी मिलीभगत में बंटी थी. साथ ही उन्होंने कहा की केजरीवाल के नेता मनीष सिसोदिया को आखिर बेल नही मिली और केजरीवाल भी वापस जेल में ही जाएंगे.गोवा के सीएम ने कहा कि, 25 तारीख को मोदी के गारंटी के ऊपर लोग वोटिंग करेंगे. लोग दिल्ली की सातों सीट बीजेपी को देना चाहते हैं. लोगों का केजरीवाल से भरोसा उठ चुका है. उन्होंने कहा कि, जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा. स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर प्रमोद सावंत ने कहा कि, केजरीवाल के खुद के सहयोगी जब सेफ नहीं है तो बाकी महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि, दोषियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.