मुंबई :लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मुंबई में हो रहे मतदान के दौरान कई मतदाताओं ने मतदाता सूची से नाम गायब होनी की शिकायत की है. इसको लेकर मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की है. बताया जाता है कि दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र के बालमोहन विद्यामंदिर मतदान केंद्र पर पिछले वर्षों में मतदान कर चुके कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं थे. मतदाताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता जागरुकता के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च करता है फिर भी मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं.
इसी क्रम में इस पोलिंग बूथ पर पिछले कई वर्षों से मतदान करने वाले अजय कोंडेकर ने बताया कि 17 साल पहले वह दादर प्लाज के पास मोहसिन नाम की बिल्डिंग में रहता था. लेकिन इस इमारत को पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त कर दिया गया था. इस बिल्डिंग का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है. इसलिए अजय पिछले कुछ वर्षों से ठाणे के कासारवडवली घोड़बंदर में रह रहे हैं.