हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

Exclusive: हरियाणा के बुजुर्ग मतदाता सुनाए अजब गजब चुनावी किस्से, 115 साल है उम्र, बताया सेहत का राज - Elderly Voter Lakhishek in Panipat - ELDERLY VOTER LAKHISHEK IN PANIPAT

Elderly Voter Lakhishek in Panipat: पानीपत के बापौली खंड के गांव रसलापुर में रह रहे लक्खीशेक हरियाणा में सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की सूची में चौथे स्थान पर हैं. डॉक्यूमेंट और रिकॉर्ड के अनुसार उनकी उम्र 115 साल है. लक्खीशेक का दावा है कि वो 130 साल से भी ज्यादा उम्र के हैं.

ELDERLY VOTERS IN HARYANA
ELDERLY VOTERS IN HARYANA

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 12:25 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 12:42 PM IST

हरियाणा के बुजुर्ग मतदाता सुनाए अजब गजब चुनावी किस्से, 117 साल है उम्र, बताया सेहत का राज

पानीपत: देश में लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव 2024 जारी है. छठे चरण यानी 25 मई को हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर इस महापर्व के लिए मतदान होगा. ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हरियाणा के सबसे ज्यादा उम्र के मतदाताओं की सूची जारी की है. जिसमें पलवल के धर्मबीर पहले नंबर पर हैं. धर्मवीर की आयु 118 वर्ष है. दूसरे नंबर पर सिरसा की बलवीर कौर (आयु 115 वर्ष) हैं.

हरियाणा में बुजुर्ग मतदाता: इसके बाद सोनीपत की महिला वोटर भागवानी (आयु 116 वर्ष) हैं. वहीं पानीपत के लक्खीशेक (आयु 115 वर्ष) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा रोहतक जिले की चंद्रो कौर (आयु 112 वर्ष ) भी इस लिस्ट में शामिल है. ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के सबसे बुजुर्ग मतदाता लक्खीशेक (115 साल उम्र) से खास बातचीत की. मतदाता से जिनकी उम्र 115 साल है.

पानीपत के बुजुर्ग मतदाता लक्खीशेक: पानीपत के बापौली खंड के गांव रसलापुर में रह रहे लक्खीशेक. हरियाणा प्रदेश में सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की सूची में चौथे स्थान पर हैं. डॉक्यूमेंट और रिकॉर्ड के अनुसार उनकी उम्र 115 साल है. लक्खीशेक का दावा है कि वो 130 साल से भी ज्यादा उम्र के हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लक्खीशेक ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में, देश में और शहर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

115 साल के हैं लक्खीशेक: लक्खीशेक ने कहा "हर चुनाव को मैंने करीब से देखा और समझा है. करीब 70 साल पहले मैं पानीपत के बापौली गांव आया. यहीं घर-परिवार बसा लिया. पहले का दौर ऐसा था कि मतदाता को अपना मत किसी के जोर दबाव में आकर या किसी लालच में नहीं डालना पड़ता था. आज के समय में शराब जैसी चीजों से भी लोगों के मत खरीद लिए जाते हैं. पहले का समय सच्चा और भरोसे वाला था."

परिवार में 500 से ज्यादा वोट: लक्खीशेक ने कहा कि उसके परिवार के करीब 500 लोग गांव में हैं. उन्होंने चार निकाह किए. चारों बेगमों का इंतकाल हो चुका है. एक पत्नी और एक बेटा पाकिस्तान में चले गए थे. एक बेटा अब पाकिस्तान में रहता है और 6 बेटे रासलापुर गांव में रहते हैं. उनके परिवार के करीब 400 वोट हैं. सरपंच चुनाव में भी उनका बड़ा योगदान रहता है. इस बुजुर्ग लकी शेख के प्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में किसी भी नशे को हाथ नहीं लगाया और वो सबसे ज्यादा नफरत नशे से करते हैं.

पीएम मोदी से की शराबबंदी की अपील: पीएम नरेंद्र मोदी से उन्होंने दरख्वास्त भी की है. मुल्क से शराब बंद होनी चाहिए, क्योंकि ये परिवारों को बर्बाद करती है. इसके अलावा हमें पीएम मोदी से कुछ नहीं चाहिए. केवल जनता का साथ दो, उसकी रक्षा करो, क्योंकि भगवान ने आपको कुर्सी दी है. उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान सरकार बहुत बढ़िया चल रही है. देश किसी से कर्ज नहीं ले रहा, बल्कि विकास के लिए पैसे दे रही है.

लक्खीशेक की फिटनेट का राज: लक्खीशेक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी फिटनेस का राज भी बताया. उन्होंने कहा कि वो करीब 130 साल के हैं. वो नशे से नफरत करते हैं और उन्होंने आज तक भी कोई नशा नहीं किया. वो अन्न बहुत कम खाते हैं. दूध और देसी घी का सेवन ज्यादा करते हैं. वो इस उम्र में भी करीब रोजाना डेढ़ किलो दूध पीते हैं और जब वह युवा अवस्था में थे, तो करीब 10 से 12 लीटर दूध रोजाना पीते थे. ड्राई फ्रूट उनका हमेशा पसंदीदा रहा है. वे बताते हैं कि अपने समय में वे बहुत बड़े पहलवान भी थे.

80 साल की है लक्खीशेख की बेटी: लक्खीशेख की बड़ी बेटी धन्नो की उम्र करीब 80 साल है. धन्नो ने बताया कि वो अपने घर की सबसे बड़ी बेटी है और उससे बड़े एक भाई बहन और थे. जिनका इंतकाल हो चुका है. उनकी भी उम्र करीब 80 साल है. धन्नो बताती हैं कि उनके पिता शुरू से ही सिद्धांत वादी इंसान रहे हैं और उनकी उम्र का राज उनका खान-पान और नशे से दूरी रहा है. आज भी पूरा परिवार उनके कहने पर ही चलता है और उनके कहने पर ही अपने मत का प्रयोग करता है. उनके प्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं और उनके कहने पर ही करीब 500 वोट नरेंद्र मोदी को ही देंगे.

ये भी पढ़ें- करनाल में दो बार होगा मतदान, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग होगी EVM, कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग - Haryana Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- INLD ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार - Loksabha Election 2024

Last Updated : Apr 25, 2024, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details