नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक पार्टियां पुरजोर कोशिश कर रही हैं. इस चरण में महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर वोटिंग होनी है. कांग्रेस ने इस चरण के मतदान को लेकर काफी तैयारियां की हैं. बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक्शन मोड में आ गए हैं. राहुल गांधी 24 अप्रैल को महाराष्ट्र की सोलापुर और अमरावती लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र के प्रभारी और पार्टी के सचिव आशीष दुआ ने ईटीवी भारत को बताया कि राहुल गांधी 24 अप्रैल को अमरावती और सोलापुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दोनों सीटों पर जीतने का मजबूत मौका है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल ने कुछ दिन पहले अपने चुनावी प्रचार से दूरी बनाई थी क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. इस वजह से वह 21 अप्रैल को सतना और रांची में रैलियों को संबोधित नहीं कर सके और 22 अप्रैल को केरल में तीन रैलियों को रद्द कर दिया.
बता दें, कांग्रेस इस सीट पर जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है क्योंकि यहां पर प्रदेश अध्यक्ष प्रणीति शिंदे का मुकाबला बीजेपी के राम सातपुते से है. वहीं, एक दिलचस्प मुकाबले में सोलापुर से वंचित बहुन अघाड़ी के कैंडीडेट राहुल गायकवाड़ ने सोमवार 22 अप्रैल को अपना नाम वापस ले लिया है. उनका कहना है कि वे वोटों के विभाजन का कारण नहीं बनना चाहते. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे नहीं चाहते कि किसी भी कीमत पर बीजेपी की जीत हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी जीतने के बाद भारत के संविधान को बदल देगी, जो कतई मंजूर नहीं है.