खूंटी (झारखंड):लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो चुका है. चौथे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. बात झारखंड की करें तो इस वक्त राज्य का चुनावी माहौल काफी गर्म है. झारखंड की खूंटी हॉट सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने यहां से कालीचरण मुंडा को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है. खूंटी से केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के समर्थन में वोट मांगे.
खूंटी हॉट सीट पर 'कांटे' की टक्कर
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की मोदी सरकार तात्कालिक ऑक्सीजन के भरोसे नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगी है. उन्होंने कहा की यह लड़ाई भ्रष्टाचार और राष्ट्रवाद के बीच है. उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी के कार्यकर्ता नीति और सिद्धांतों के साथ कार्य करने वालों का दल है. खूंटी एक कृषि बाहुल्य इलाका है और अर्जुन मुंडा कृषि मंत्री भी हैं, तो क्या किसान उनको वोट करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि, चुनाव में किसान, युवा, महिला, कमजोर सभी लोग मतदान बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे.
हम जनता के सेवक हैं
झारखंड की वीआईपी सीट बन चुकी खूंटी संसदीय क्षेत्र से सांसद और कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी के सवाल पर कहा कि, वे खुद को वीआईपी नहीं मानते हैं. बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को जनता का सेवक और जमीन से जुड़ा हुआ नेता समझता है. जनता किसी के काम पर भरोसा करती है. वे पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता की दृष्टि से उन्हें जिम्मेदारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा की झारखंड का खूंटी संसदीय क्षेत्र भगवान बिरसा मुंडा की जमीन है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि, वे लोग बिरसा मुंडा को भगवान मानते हैं.
कालीचरण मुंडा को लेकर क्या बोले अर्जुन मुंडा?
ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि, क्या गठबंधन के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने भी यहां जी जान लगा दिया है और कई भ्रामक प्रचार भी विरोधी पार्टियों की तरफ से किए जा रहे हैं, का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की यहां एक तरफ भ्रष्टाचार की लड़ाई है और दूसरी तरफ विकास कार्यों में सरकार जुटी हुई है. उन्होंने आगे कहा, गठबंधन के उम्मीदवार की तरफ से चाहे जितने भी प्रचार किए जाएं... मगर झारखंड में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. करोड़ों रुपये मंत्रियों और उनके नेताओं के पीए के घर से निकल रहे हैं और जनता ये सब देख रही है. उन्होंने कहा कि, जनता इसका जवाब चुनाव में देगी. उन्होंने कहा की जनता के बीच में राज्य सरकार विरोधी और भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के खिलाफ लहर है.