आरपी सिंह (बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता) (Credit: ETV Bharat) नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से नहीं रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राहुल गांधी के अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राहुल पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी 'रणछोड़' हो गए हैं
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल गांधी 'रणछोड़' हो गए हैं. उन्होंने कहा कि, कल तक राहुल अपने कार्यकर्ताओं से नहीं डरने की बात कर रहे थे, आज वे खुद डरकर अमेठी छोड़कर रायबरेली चले गए हैं. उन्होंने राहुल की आड़ में सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, पहले उनकी (राहुल गांधी) मां सोनिया गांधी रायबरेली छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा में चली गईं...अब राहुल रायबरेली चले गए हैं. उन्होंने कहा कि, यह सुनिश्चित है कि, राहुल वायनाड और रायबरेली सीट भी हारेंगे.
बीजेपी का दावा, 'कांग्रेस अमेठी सीट हारेगी'
आरपी सिंह ने कहा कि, कांग्रेस अमेठी सीट भी हार जाएगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस की अमेठी से जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि, जनता ने राहुल और कांग्रेस की नीतियों को नकार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि, मुसलमानों के वोट को खुश करने के लिए कांग्रेस जिस हद तक जा रही है, उसको देखते हुए देश ने इस पार्टी की नीतियों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सोच देश को बांटने वाली है.
रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
शुक्रवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली की सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने बड़ा ऐलान करते हुए रायबरेली सीट पर राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी सीट पर राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, पार्टी ने उन्हें रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी का इंतजार करता रह गया अमेठी...