खूंटी (झारखंड) : झारखंड में लोकसभा चुनाव का घमासान काफी तेज है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. भाजपा राज्य में कांग्रेस और झामुमो की गठबंधन सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बना रही है. वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन केंद्र पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग और एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजने के आरोप भाजपा पर मढ़ रही है. बहरहाल जनता किसे वोट देगी ये तो परिणाम ही बताएंगे.
खनिज लवण से भरपूर इस राज्य में संसाधनों की कमी नहीं फिर भी राज्य विकास में कई सालों तक पिछड़ा रहा. भ्रष्टाचार का भी बोलबाला रहा. हाल में भी केंद्र की एजेंसियों ने यहां राज्य के कई नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के घर पर छापा मारकर करोड़ों रुपए जब्त किए.
चौथे चरण से पहले वहां की जनता से बात की गई तो मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार ही निकला. इस राज्य से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसी ही हॉट सीट है खूंटी. यहां से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. और उनके प्रचार में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे. शाह की रैली में पहुंची बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं का झुकाव भाजपा की तरफ दिखा.