गुरदासपुर: अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान AAP उम्मीदवार भगवंत मान,अरविंद केजरीवाल और पार्टी के चुनाव चिन्ह की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे हैं.
दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि वोटर स्लिप पर किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह या उम्मीदवार की तस्वीर नहीं होनी चाहिए, लेकिन गुरदासपुर में आप उम्मीदवार भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह और उम्मीदवार की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे हैं.'
वोटरों को धमकाने का लगाया आरोप
चीमा ने बताया कि उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि AAP नेता पन्नू (बलबीर सिंह पन्नू), जो उम्मीदवार नहीं हैं, मतदान केंद्र में घुसकर लोगों को धमका रहे हैं. हमने कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को इसका वीडियो भी दिया है.