बेंगलुरु:यहां के एक मतदाता केंद्र पर उस समय सभी वोटर घबरा गए जब एक महिला अचानक अचेत हो गई. किसी ने इसकी सूचना चुनाव कर्मचारियों को दी. जब तक चुनाव कर्मचारी वहां पहुंचते वोट देने आए एक डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत सीपीआर किया जिससे उसकी जान बच गई.
बेंगलुरु के जंबो सावरी दिन्ने, नगर 8वें लेवल के पास यह घटना हुई. मतदान करने आई एक महिला को दिल का दौरा पड़ा. उसी मतदान केंद्र पर मतदान करने आए एक डॉक्टर ने उन्हें बचा लिया. करीब 50 साल की एक महिला वोट देने आई और पानी पीने चली गई. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ीं. डॉ. नारायण हेल्थ सीटी सेंटर के किडनी विशेषज्ञ उसी मतदान केंद्र पर वोट देने आए और कतार में खड़े थे. डॉ गणेश श्रीनिवास प्रसाद ने महिला को देखा तो उन्हें खतरे का एहसास हुआ. वह और एक अन्य महिला तुरंत उसकी मदद के लिए भागे.