नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांच चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि छठे चरण के लिए शनिवार 25 मई को मतदान होगा. इस फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चरण में कुल 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
छठे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में वोट डाले जाएंगे. छठे फेज में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान होगा. इनमें तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा बिशनपुर शामिल हैं. यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल की आदिवासी बेल्ट का हिस्सा है.
तमलुक
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की तमलुक सीट पर वोटिंग होनी है. तमलुक पूर्व मेदिनीपुर जिले में आता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से अभिजीत गंगोपाध्याय को मैदान में उतारा है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने देबांगशु भट्टाचार्य और सीपीएम ने यहां से सायन बनर्जी को टिकट दिया है. पिछले चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार दिव्येंदु अधिकारी ने यहां से बीजेपी के सिद्धार्थ नस्कर को 1.9 लाख से अधिक मतों से हराया था.
कांथी
कांथी संसदीय क्षेत्र भी पूर्व मेदिनीपुर जिले में आता है. इसका गठन 2008 में चुनाव आयोग के सुझाव पर किया गया था. यहां से बीजेपी के शोमेंदु अधिकारी का मुकाबला टीएमसी के उत्तम बारिक और कांग्रेस की उर्बासी बनर्जी से होगा. 2019 में टीएमसी के सिसिर अधिकारी ने बीजेपी के देबाशीष सामंत को 1.1 लाख से अधिक वोटों से मात दी थी.
घाटल
घाटल पहले हुगली जिले का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन साल 1872 में इसे मेदिनीपुर जिले में मिला दिया गया. पश्चिम बंगाल में परिसीमन के बाद, पंसकुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया और एक नया घाटल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया. यहां से बीजेपी ने हिरण्मय चट्टोपाध्याय को मैदान में उतारा है, जबकि टीएमसी ने दीपक अधिकारी को टिकट दिया है. वहीं, सीपीआई के तपन गांगुली घाटल से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछली चुनाव में टीएमसी दीपक अधिकारी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को एक लाख से ज़्यादा वोटों से हराया था.