नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में दिल्ली की सात समेत लोकसभा की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस फेज में तमाम दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी मतदाताओं से जमकर वोटिंग करने की अपील की है.
उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. उन्होंने सभी लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी बनने को कहा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं से तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाहर आकर मतदान करने की भी अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज जिन 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होने हैं, वहाँ के मतदाता बहनों-भाइयों से अपने विरासतों का पुनर्निर्माण करने वाली, हर वर्ग का कल्याण करने वाली और देश को वैश्विक सम्मान दिलाने वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद से मुक्त सरकार बनाने के लिए दिया गया आपका एक-एक मत न केवल भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा, बल्कि हर गरीब तक मूलभूत सुविधाएं भी पहुंचाएगा.