बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

साईं बाबा का दर्शन कर बोले चिराग पासवान- 'व्यक्ति नहीं समय बलवान, अपने साथ देते तो नहीं टूटता परिवार' - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

Chirag Paswan in Sai Baba Temple : चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के नासिक में शिरडी के साईं बाबा के दरबार में मत्था टेका. चिराग अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन करने गए हुए थे. चिराग ने इस दौरान दावा किया कि बिहार में एनडीए की 40 सीटें और देश में 400 के पार सीटें आएंगी. वहीं उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस और तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 6:56 PM IST

शिरडी/पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि ''बिहार में एनडीए 40 सीटें जीतेगी, और उनकी पार्टी 5 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.'' चिराग पासवान ने यह भी कहा कि इस जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार का सपना पूरा होगा.

चिराग पासवान ने किया साईं बाबा के दर्शन: चिराग पासवान अपने परिवार के साथ शिरडी वाले साईं बाबा के दरबार में उपस्थित हुए थे. उन्होंने कहा कि वो लोकसभा चुनाव से पहले साईं बाबा के दर्शन करने आना चाहते थे. चिराग ने बताया कि उन्होंने साईंबाबा से फिर देश में मोदी सरकार आने की प्रार्थना की और उनके 400 पार के सपने को पूरा करने की मन्नत भी मांगी.

''एक सांसद वाली पार्टी को 5 सीटें देकर प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने हमारे मजबूत रिश्ते को साबित करता है. 'मैं मोदी का हनुमान हूं' यह बात भी इसी से साबित होती है क्योंकि मुझे हमेशा उन्होंने जब-जब जरूरत पड़ी मुझे संरक्षित किया.''- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपी (R)

'बिहार 40 और देश में 400 पार का सपना पूरा होगा': चिराग पासवान लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि 'पिछले ढाई साल से बिहार के गांवों का दौरा कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि बिहार में एनडीए चालीस की चालीस सीट जीतेगी'. इस दौरान चिराग पासवान ने अपने साथ हुए चाचा पशुपति पारस के विश्वास घात के बारे में भी जिक्र किया. चिराग ने कहा कि ये उनके पिता दिवंगत राम विलास पासवान का ही आशीर्वाद है कि 1 सांसद वाली पार्टी को 5-5 सीट दी गई.

''अगर मेरे अपनों ने साथ दिया होता तो मेरे साथ ये न होता. व्यक्ति नहीं समय बलवान होता है. समय का पहिया उस वक्त कुछ और था. ये जो घटना क्रम घटा है कहीं न कहीं मेरे लिए जस्टिस हुआ है. पिछली बार जब आया था तब साईं बाबा के दरबार में पापा के साथ आया था. आज जब मेरे पापा नहीं हैं तो उनकी कमी और उनके स्थान को कोई और नहीं भर सकता. उन्हीं का आशीर्वाद है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी मुझे ताकत मिलती है.''- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपी (R)

तेजस्वी यादव की आलोचना: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब वो नीतीश के साथ सरकार में थे तब सबकुछ अच्छा था और अब पलटू बोलने लगे. राष्ट्रीय जनता दल और विपक्ष सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने कुछ भी करके गठबंधन बनाने की कोशिश की है. बिहार की जनता चालीस सीटों पर चुनाव करने जा रही है. मेरे करीबी लोगों ने मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ साजिश रची थी. चिराग पासवान ने कहा, अगर मेरे लोग मेरे साथ होते तो मेरा परिवार नहीं टूटता.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details