दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वित्त मंत्री सीतारमण के फर्जी हस्ताक्षर कर गृह मंत्री को लिखा पत्र, FIR दर्ज - fake letter head case

Fake letter head: देश की वित्त मंत्री के फर्जी लेटर हेड पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है. कहा जा रहा है कि मामले में डीसीपी स्तर के अधिकारी खुद जांच करेंगे.

Finance Minister Nirmala Sitharaman
Finance Minister Nirmala Sitharaman

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 1:21 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी लेटर हेड पर गृह मंत्री को पत्र लिखने का मामला सामने आया है. घटना की शिकायत वित्त मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव बीएन भास्करन ने संसद मार्ग थाने में की है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. मामले की गंभीरता देखते हुए अधिकारी खुद ही जांच करेंगे.

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव बीएन भास्करन ने अपने शिकायत में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी लेटर हेड पर गृह मंत्री अमित शाह को फर्जी लेटर लिखने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत उन्होंने 3 फरवरी को संसद मार्ग थाने में दी थी. आरोपी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जाली लेटर हेड पर जाली हस्ताक्षर कर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. अपनी शिकायत में सचिव ने बताया कि इस पत्र में ऐसी सामग्री शामिल है, जो संभावित रूप से नुकसान पहुंचा सकती है या सरकारी प्रक्रिया में हेर फेर सकती है. ऐसी गतिविधियां न केवल इसमें शामिल व्यक्ति की अखंडता से समझौता करती हैं, बल्कि हमारे सरकारी संस्थाओं की समग्र सुरक्षा और कार्यप्रणाली के लिए भी खतरा बन सकती हैं.

यह भी पढ़ें-हैदराबाद: नौकरी के नाम पर फर्जी कानूनी नोटिस देकर वसूलते थे रुपये, चार गिरफ्तार

वित्त मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव ने पुलिस को अपनी शिकायत में जाली पत्र की कॉपी भी सौंपी है और मामले की तुरंत जांच कर आरोपी की पहचान कर उसपर कार्रवाई करने को कहा है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि किसी मंत्री के हस्ताक्षर का दुरुपयोग एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-सीबीआई ने जाली दस्तावेजों से सीएपीएफ में भर्ती को लेकर आठ स्थानों पर छापे मारे

Last Updated : Feb 8, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details