उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक गुलदारों का खूनी खेल, उधमसिंह नगर में 14 साल के बच्चे को मारा, बागेश्वर में बच्ची की ली जान - LEOPARD ATTACK

नानकमत्ता में 14 साल के गुरप्रीत को उठा ले गया गुलदार, बागेश्वर में 3 साल की योगिता बनी शिकार

LEOPARD ATTACK
गुलदारों का हमला (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 7:37 AM IST

उधमसिंह नगर:उत्तराखंड में गुलदारों का जानलेवा आतंक जारी है. गुरुवार को एक ही दिन में गुलदार ने दो घटनाओं में दो मासूमों की जान ले ली. बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में गुलदार ने 3 साल की बच्ची को मार डाला. उधर उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में 14 साल के लड़के को भी गुलदार उठाकर ले गया और मार डाला.

14 साल के लड़के को गुलदार ने बनाया शिकार:नानकमत्ता के बिचवा भूड़ इलाके में गुलदार का आंगन में खेल रहे 14 वर्षीय लड़के को गुलदार उठा ले गया. बेटे के चीखने की आवाज सुन उसको बचाने के लिए पिता भागे. पिता ने शोर मचाया तो गुलदार लड़के को गन्ने के खेत में छोड़ कर भाग गया. गंभीर अवस्था में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना के बाद अस्पताल पहुंचे वन अधिकारी और पूर्व विधायक पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

आंगन से उठा ले गया गुलदार:नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिचवा भूड़ में गुलदार घर के किनारे घात लगाए बैठा था. 14 साल का लड़का इससे बेफिक्र होकर आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान मौका देखकर गुलदार ने लड़के पर हमला कर दिया और उठा ले गया. गुलदार के हमला करते ही 14 साल का गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी जोर से चिल्लाया. बेटे को चिल्लाते सुन पिता उसे बचाने भागे. शोर करते हुए लोगों को अपनी ओर आते देख गुलदार गुरप्रीत को पास के गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गया.

गुलदार को पकड़ने की मांग:ग्रामीणों ने वन विभाग से ग्रामीण क्षेत्र से लगे वन इलाकों में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है. फेंसिंग लगाने की मांग भी की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने गुलदार की मूवमेंट हेतु कैमरे लगाने और गश्त बढ़ाने की बात कही है. साथ ही पीड़ित परिवार को वन अधिनियम के तहत मुआवजा देने को कहा.

बागेश्वर में 3 साल की बच्ची को बनाया निवाला:इधर बागेश्वर के कांडा स्थित औलानी डांगा में गुलदार ने तीन वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. डरे हुए लोग अपने घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं. यहां भी बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी. 3 साल की योगिता अपने छोटे भाई के साथ थी. उसके साथ दादी भी मौजूद थी. इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला किया और ले भागा.

बच्ची की मौत से गमगीन है गांव:बच्ची को गुलदार द्वारा उठाकर ले जाने की खबर लगते ही ग्रामीण शोर मचाते हुए उसके पीछे भागे. ग्रामीणों का शोर सुनकर गुलदार बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल में भाग गया. ग्रामीणों ने जब बच्ची को उठाया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया कि गुलदार ने बच्ची के गले और सिर पर गहरे जख्म बना दिए थे. घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं, रेंजर प्रदीप कांडपालने कहा कि वन विभाग की टीम उचित कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

Last Updated : Oct 18, 2024, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details