उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर बेस अस्पताल परिसर में घुसा गुलदार, लोगों के उड़े होश, सीसीटीवी में हुआ कैद

Leopard in Srinagar श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन पीओसी ब्लड कलेक्शन यूनिट में एक गुलदार घुस गया है. जिससे लोगों में अफरा तफरी मची हुई है. उधर, गुलदार के घुसने की सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं.

Leopard in Srinagar
श्रीनगर बेस अस्पताल के भवन में घुसा गुलदार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 10:57 PM IST

श्रीनगर बेस अस्पताल परिसर में घुसा गुलदार

श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही एक गुलदार को वन महकमा पकड़ चुका हो, लेकिन कई गुलदार अभी भी घूम रहे हैं. ताजा मामला श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल परिसर का है. जहां पीओसी ब्लड कलेक्शन यूनिट में एक गुलदार घुस गया. जिससे पूरे अस्पताल में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, गुलदार की चहलकदमी अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि गुलदार घुसने की सूचना अस्पताल कर्मियों से मिली है. जिसके बाद वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. वहीं, बेस अस्पताल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी-अभी एक गुलदार अस्पताल परिसर के अंदर घुसा है. जिससे सभी लोग डरे हुए हैं. फिलहाल, वन विभाग को भी घटना के संबंध में अवगत करा दिया गया है. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

वहीं, वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि बेस अस्पताल में गुलदार होने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल, बेस अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप घर से बाहर न निकलने की अपील की है. साथ ही कहा कि कहीं पर भी गुलदार दिखने पर इसकी सूचना वन विभाग को दें. उधर, गुलदार घुसने की सूचना आग की तरह श्रीनगर में फैल गई है. जिससे लोग दहशत में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details