पटना :आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिस प्रकार से सीएम नीतीश ने कहा था कि महागठबंधन में फिर नहीं जाएंगे इसको लेकर लालू यादव ने दो टूक जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर भी टिप्पणी की.
''नीतीश कुमार नहीं आएंगे तो नहीं आएं. तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं. पूरे राज्य में वह यात्रा करेंगे.''- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
जेपी नड्डा और नीतीश की मुलाकात : बता दें कि पिछले दिनों जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे तो उन्होंने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी. वहीं नीतीश ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में नेत्र अस्पताल के उद्घाटन मौके पर अपनी दिल की बात कही थी.
''मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके (महागठबंधन) साथ चला गया था. हमारा (NDA) शुरू से रिश्ता था, 1995 से यह रिश्ता चला आ रहा है. बीच में कभी दो बार गलती हुई, मैं 'इधर-उधर' हुआ लेकिन अब नहीं होगा. उन लोगों का झूठा पर्चा छपता रहता है. कभी यहां तो कभी दिल्ली में."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'नीतीश कुमार जब भी..' :इस टिप्पणी के बाद कयासों के बाजार पर लगाम लग गया था. क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये कहने लगे थे कि एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं. हालांकि उनके नेता और मंत्री इस बात को लगातार खारिज कर रहे थे. यही नहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस बयान के बाद कहा था कि नीतीश कुमार जब भी नहीं जाने की बात करते हैं वह चले जाते हैं.