चंडीगढ़: आखिरकार चंडीगढ़ मेयर और प्रथम नागरिक कुलदीप कुमार टीटा को उनकी कुर्सी पर बिठा दिया गया. बुधवार, 28 फरवरी को चंडीगढ़ के मेयर की ताजपोशी कर दी गई. इस दौरान चंडीगढ़ के सभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे. वहीं, कुर्सी पर बैठे हुए चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉ. सन्नी अहलूवालिया ने नए मेयर कुलदीप कुमार टीटा को लड्डू खिलाते हुए बधाई दी.
उम्मीदवारों ने भरा नामांकन :बुधवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों और BJP के उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया. उम्मीदवारों के नामांकन के समय उनके सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि 4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने चुनाव को लेकर एक नया नोटिस निकाला था जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को दोबारा से करवाने की बात कही गई थी. हाई कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी थी.
'लोकतंत्र की जीत': इस मौके डॉक्टर सन्नी अहलूवालिया ने कहा "आज लोकतंत्र की जीत हुई है. शहर के मेयर एक सच्चाई के तहत लड़कर यहां पहुंचे हैं. अब हमारा पूरा फोकस शहर के लोगों की जरूरत को पूरा करना है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन द्वारा लोगों से जो वादे किए गए हैं वह पूरे किए जाएंगे. हमें यकीन है कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी गठबंधन द्वारा ही जीतेगा."
मेयर की कुर्सी संभालने के बाद क्या बोले कुलदीप कुमार?: चंडीगढ़ के मेयर का कार्यभार संभालने के बाद कुलदीप कुमार टीटा ने कहा है कि, "मुझे उम्मीद थी कि मुझे न्याय मिलेगा. इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट गए और मुझे पूरा विश्वास था कि हमें वहां न्याय मिलेगा. आखिरकार सत्य की जीत हुई."
सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर को लेकर संग्राम: सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार, 27 फरवरी को राजनीतिक ड्रामेबाजी चलती रही. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के वकीलों ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव दोबारा कराए जाने की मांगी की थी. लेकिन, चंडीगढ़ के मेयर द्वारा निजी कार्यों के चलते इलेक्शन न करवा पाने की बात कही गई थी. उन्होंने यह तर्क दिया गया कि अभी तक उन्हें नगर निगम द्वारा मेयर के तौर पर नियुक्त नहीं किया गया है. जिसके चलते वे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाने के लिए उपस्थित नहीं हो पाए.