नई दिल्ली/चंडीगढ़ :मोदी कैबिनेट में पोर्टफोलियो के बंटवारे के बाद अब मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने भी आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर अपना कार्यभार संभाल चुके हैं.
कृष्णपाल गुर्जर ने संभाला कार्यभार :हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पीएम मोदी के साथ 9 जून को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. 10 जून को मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद कृष्णपाल गुर्जर ने आज सहकारिता मंत्रालय जाकर राज्य मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे.
'सहकार से समृद्धि' :सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद और मा. केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में आज सहकारिता राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. 'सहकार से समृद्धि' के सिद्धांत पर ग्रामीण भारत को सशक्त कर देशव्यापी समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए हम संकल्पित हैं.
किसानों से जुड़ा मंत्रालय :आपको बता दें कि कृष्णपाल गुर्जर को इस बार फरीदाबाद से 788569 वोट हासिल हुए हैं और उन्होंने 172914 के बड़े मार्जिन से कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी है. कृष्णपाल गुर्जर पहले भी मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में राज्यमंत्री रह चुके हैं. कृष्ण पाल गुर्जर दक्षिण हरियाणा से आते हैं. लेकिन हरियाणा के साथ उनका असर राजस्थान और यूपी में भी है. सहकारिता मंत्रालय किसानों से जुड़ा हुआ है. गुर्जर आबादी भी अधिकतर पशुपालन का काम करती है. ऐसे में सहकारिता मंत्रालय का रोल काफी अहम हो जाता है. वे केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ इस मंत्रालय को देखेंगे.