नई दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश 'भारत का अभिन्न अंग' है, यह कहते हुए सैकड़ों समर्थकों ने शनिवार को कोलकाता में भारतीय राज्य पर बीजिंग की 'कार्टोग्राफिक आक्रामकता' के खिलाफ नारे लगाए.
चीन के शिनजियांग प्रांत में बड़े पैमाने पर 'मुस्लिम उइगरों के हो रहे उत्पीड़न' के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने बैनर प्रदर्शित किए और नारे लगाए. चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित 2O23 मानक मानचित्र में पूरे अरुणाचल प्रदेश को चीनी क्षेत्र के रूप में दिखाने की 'कार्टोग्राफिक आक्रामकता' की निंदा की.
कलकत्ता स्थित इस्लामिक एसोसिएशन फॉर पीस के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने साल्ट लेक में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए कि अरुणाचल प्रदेश 'भारत का अभिन्न अंग' है और शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों की तत्काल बहाली का आह्वान किया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए इस्लामिक एसोसिएशन ऑफ पीस (आईएपी) के अध्यक्ष नजीब उल्लाह ने कहा. 'चीनी अधिकारियों ने दिन में पांच बार नमाज की इस्लामी प्रथा को बंद कर दिया है और मुसलमानों को दाढ़ी रखने और उनकी महिलाओं को बुर्का (घूंघट के साथ पूरी पोशाक) पहनने के खिलाफ चेतावनी दी है.'