कोलकाता: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में अब कोलकाता पुलिस के ASI अनूप दत्ता का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, मामले में गिरफ्तार किए गए नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय और अनूप दत्ता कें संबंध का खुलासा हुआ है. सीबीआई ने मंगलवार को इस मामले की विस्तृत जानकारी लेने के लिए उन्हें तलब किया.
CGO कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर अनूप दत्ता को मीडिया का सामना करना पड़ा, जहां मीडियाकर्मियों ने एएसआई से पूछा, "आप संजय को कब से जानते हैं?" हालांकि, वह सवाल का जवाब देने के बजाए से वहां से भागते नजर आए. वह तेजी से सीजीओ कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय बलों के सुरक्षा घेरे में घुस गए. इस दौरान एक जवान से उनकी टक्कर भी हुई.
कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है CBI
गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर आरजी कर मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई मामले में पहले भी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से शनिवार से पूछताछ चल रही है. मंगलवार को भी वे सीजीओ गए और सीबीआई की पूछताछ का सामना किया. इसके अलावा भी सीबीआई कई जगहों पर जांच के लिए गई है.
संजय रॉय के मोबाइल की जांच
इतना ही नहीं मामले में गिरफ्तार किए गए संजय रॉय से भी पूछताछ जारी है. सीबीआई ने उसके मोबाइल फोन की भी जांच की है. संजय रॉय के मोबाइल में कई पुलिसकर्मियों के नंबर मिले हैं. कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनूप दत्ता का नाम भी इस सूची में शामिल है.