कोलकाता: कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की टीम ने गुरुवार देर रात बिहार में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हथियार का बनाने और आपूर्ति करने वाली फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए.
सूत्रों के अनुसार लालबाजार पुलिस की टीम ने गिरफ्तार लोगों को बिहार से कोलकाता लाने की पहल की. पुलिस सूत्र ने पुष्टि की कि हथियार बनाने का कारोबार एक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की दुकान के पीछे चल रहा था. यहां से लगभग 24 पाइप बरामद किए गए, जिनका उपयोग मुख्य रूप से 7 मिमी पिस्तौल बनाने के लिए किया जाता था. इसके अलावा घटनास्थल से एक क्रिस्टल बनाने की मशीन, कई गोलियों के खोल और कई हथियार बरामद किए गए.
अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट और कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के प्रभारी वी. सलीमन नेशा कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि हमने मधुबनी में एक हथियार कारखाने में एक गुप्त अभियान चलाया है. साथ ही बिहार पुलिस टीम की मौजूदगी में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मधुबनी के रहने वाले राजू कुमार शाह, राजू कुमार चौधरी उर्फ बिरजू, इफ्तिखार आलम और इशख्त आलम के रूप में की गई है.
लालबाजार सूत्रों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को पता चला कि ये सभी अवैध हथियार मधुबनी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में सप्लाई किए जाते थे. पुलिस ने बिहार के खुटौना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पिछले वर्ष कई मौकों पर कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने बिहार में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और वहां से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए.
ये भी पढ़ें- कुलगाम में हथियार और गोलाबारूद समेत तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार