दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : हावड़ा में रेल हादसा, तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 2 डिब्बे पटरी से उतरे - HOWRAH TRAIN ACCIDENT

हावड़ा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Tirupati Express hit by train
तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2025, 3:21 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 5:39 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. घटना में पार्सल वैन टकराने से टकराने के बाद तिरुपति एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए. इस बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

उन्होंने बताया कि ट्रेन के खाली डिब्बों को पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड ले जाया जा रहा था, तभी पार्सल वैन ने डिब्बों को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. अधिकारी ने बताया कि, "पटरी से उतरने का एक मामला तब हुआ" जब पार्सल वैन पद्मपुकुर स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो खाली डिब्बों से टकरा गई, जिन्हें रेलवे साइडिंग में ले जाया जा रहा था.

अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि पार्सल वैन कैसे बीच रास्ते में डिब्बों के रास्ते में आ गई और पटरी बदलते समय खाली डिब्बों से टकरा गई और क्या उक्त पार्सल वैन के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी. उन्होंने कहा कि हालांकि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी और शालीमार-संतरागाछी मार्ग पर रेल यातायात केवल 20 मिनट के लिए आंशिक रूप से बाधित हुआ.

उन्होंने कहा कि पद्मपुकुर के निकट साइडिंग लाइन पर दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए और इससे निकटवर्ती मुख्य ट्रैक का एक हिस्सा अवरुद्ध हो गया, जिससे रेल यातायात आंशिक रूप से बाधित हो गया. उन्होंने कहा कि पटरी साफ करने और रेल यातायात पूरी तरह बहाल करने के लिए काम चल रहा है. अधिकारी ने कहा, "इन डिब्बों को साइडिंग में ले जाया जा रहा था और ये किसी विशेष लंबी दूरी की ट्रेन से जुड़े नहीं थे."

ये भी पढ़ें- एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं दो ट्रेनें, जानिए फिर क्या हुआ...

Last Updated : Jan 26, 2025, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details