कोलकाता:मृतक महिला ट्रेनी डॉक्टर, जिसका अस्पताल में बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई. अब उसके के पिता ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने अपनी डायरी की लास्ट एंट्री में क्या लिखा था. उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी एक पढ़ाकू थी. वह अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी. अपनी डायरी की लास्ट एंट्री में उसने बताया कि वह अपने जीवन में क्या करना चाहती थी.
पिता के अनुसार, पीड़िता ने अपनी डायरी में अंतिम एंट्री में लिखा था कि वह एमडी कोर्स में परीक्षा में अव्वल आकर गोल्ड मेडल जीतना चाहती थी, जिससे जीवन में अपने लक्ष्यों और चिकित्सा पेशे के प्रति उसका समर्पण प्रदर्शित होता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने यह डायरी अपनी मृत्यु के दिन कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में अपनी नाइट शिफ्ट के लिए जाने से पहले लिखी थी. मृतका के पिता ने कहा कि अब उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है.
डॉक्टर बनने के लिए किया संघर्ष
उन्होंने अपनी बेटी को एक मेहनती छात्रा बताया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसने बहुत संघर्ष किया और परिवार ने उसे पालने के लिए कई त्याग किए. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है. पिता ने कहा कि किसी की कमी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन अगर अपराधी को सजा मिलती है तो उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी.
आत्महत्या की मिली थी सूचना
उन्होंने दावा किया था घटना के बाद परिवार को बताया गया कि था लेडी डॉक्टर ने आत्महत्या की है. हालांकि, बाद में पता चला कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था.महिला अपने सहकर्मियों के साथ डिनर करने के बाद अस्पताल के सेमिनार हॉल में आराम कर रही थी. पोस्टमार्टम के अनुसार घटना सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई.
सीबीआई कर रही जांच
रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके मुंह, आंख और गुप्तांगों से खून बह रहा था. रिपोर्ट में उसके गुप्तांगों पर गहरे घाव का भी उल्लेख किया गया है, जो जननांगों पर अत्याचार का संकेत देता है. उसके गले की कार्टिलेज टूट गई थी, क्योंकि हत्या करने से पहले उसका गला घोंटा गया था. उसके शरीर पर कई अन्य चोटें भी पाई गई हैं. पुलिस ने अपराध के लिए एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं रिमझिम सिन्हा? जिन्होंने कोलकाता में किया था ‘रीक्लेम द नाइट’ अभियान का आह्वान