दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस और लूटपाट करने वाले गिरोह की बीच मुठभेड़, गैंग का मास्टरमांइड गिरफ्तार - HIGHWAY ROBBERY

पुलिस ने पंजाब के अंबाला-डेरा-बस्सी राजमार्ग पर यात्रियों को निशाना बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है.

लूटपाट करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
लूटपाट करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2024, 3:14 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को मोहाली के लालडू में हाईवे पर लूटपाट करने वालों के सरगना को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक्शन लेते हुए सासनगर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने उस इलाके की घेराबंदी की, जहां बदमाश यात्रियों को लूटने की कोशिश कर रहे थे.

इस बीच पुलिस का सामना इन लूटेरों से हुआ और लालडू के लाहिली गांव में बदमाशों और पुलिस टीम के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान लिटेरों की गैंग का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतप्रीत सिंह सती के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके साथियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

डीजीपी पंजाब का बयान
इस संबंध में डीजीपी पंजाब पुलिस गौरव यादव ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, "एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सासनगर पुलिस ने लेहली गांव के पास एक मुठभेड़ के बाद हाईवे लुटेरों के गिरोह के सरगना सतप्रीत सिंह सती को गिरफ्तार कर लिया."

कई डकैतियों में शामिल था गैंग
रिपोर्ट के मुताबिक गिरोह ने अंबाला-डेरा-बस्सी हाईवे पर वाहनों को निशाना बनाता था और यह पंजाब और हरियाणा में कई डकैतियों में शामिल था.इसमें 3 और 10 नवंबर को देर रात हुई घटनाएं भी शामिल हैं, जहां लोगों से बंदूक की नोक पर नकदी, मोबाइल फोन और सोने के गहने छीने गए थे.

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
पुलिस ने मौके से प्वाइंट 32 कैलिबर की पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं और मामले में दो एफआईआर दर्ज की गईं हैं. गौरतलब है कि पुलिस को इन बदमाशों के खिलाफ हाईवे पर बंदूक की नोक पर वाहन लूटने की शिकायतें मिली थीं और पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें- मुंबई: RBI को लश्कर-ए-तैयबा के नाम से आया धमकी भरा कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details