तिरुवनंतपुरम: पिछले सप्ताह केबिन क्रू के अचानक हड़ताल पर जाने से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द होने के कारण केरल की एक महिला अपने पति से आखिरी बार नहीं मिल सकी. दरअसल, अमृता नाम की महिला के पति खाड़ी देश ओमान के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. अमृता ने मस्कट में अपने बीमार पति को देखने के लिए आठ मई का टिकट बुक किया था. इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.
अमृता जब 8 मई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि उड़ान रद्द हो गई. उन्हें अगले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की दूसरी उड़ान का टिकट मिल गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दूसरी फ्लाइट भी रद्द हो गई. जिसके कारण उन्हें अपनी मस्कट यात्रा रद्द करनी पड़ी. सोमवार को उन्हें अपने पति की मौत की दुखद खबर ओमान से मिली. अमृता की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है. वह अपने पति को आखिरी बार नहीं देख सकी. उन्होंने बताया कि हमने एयरलाइन से किसी अन्य फ्लाइट में सीट देने की विनती की ताकि हम उन्हें आखिरी बार देख सकें, लेकिन एयरलाइन ने कोई पहल नहीं की.