वायनाड: केरल वायनाड लोकसभा उपचुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस जमकर प्रचार अभियान में लगी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ रही हैं. वे दो दिन में करीब 7 रैलियां करेंगी. ताजा जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को प्रियंका ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहाड़ी जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए कोई भी धनराशि उपलब्ध नहीं करा रही है. वह लगातार उपेक्षा करती जा रही है.
प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का रुख लोगों और राष्ट्र के प्रति उसके अनादर को दर्शाता है और यह उसके पिछले 10 वर्षों के शासन के दौरान बनाई गई नीतियों से साफ स्पष्ट हो रहा है. कांग्रेस नेता ने यहां ईंगापुझा में एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियां हमेशा प्रधानमंत्री के पांच से छह कारोबारी मित्रों के पक्ष में होती हैं और उनसे लोगों को कोई फायदा नहीं होता.