छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कवर्धा मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा, फिरौती का पैसा नहीं मिलने पर युवक को नहीं छोड़ा, पिटाई से हुई मौत - MOB LYNCHING UPDATE - MOB LYNCHING UPDATE

कवर्धा मॉब लिंचिंग मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात को कवर्धा के कूकदूर के दमगढ़ में एक शख्स को लोगों ने बुरी तरह पीटा. मंगलवार को उस शख्स की मौत हो गई. ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरों पर पहुंचकर पूरे केस की तहकीकात की. इस मामलें में छेड़खानी की बात भी सामने आई है और फिरौती की बात भी सामने आई है. फिरौती नहीं देने पर युवक को समय पर रिहा नहीं किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

DEATH BY BEATING YOUTH
कवर्धा मॉब लिंचिंग मामले ने तूल पकड़ लिया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 17, 2024, 7:07 PM IST

कवर्धा के कूकदूर से महबूब खान की रिपोर्ट

कवर्धा: कवर्धा में मॉब लिंचिंग में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने एक महिला सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कूकदूर के दमगढ़ गांव में मॉब लिंचिंग में धरम सिंह धुर्वे नाम के शख्स की मौत हो गई. वह दमगढ़ गांव में मवेशियों को खोजने आया था. इस दौरान कई युवकों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की, इतना ही नहीं आरोपी उसे रात भर पीटते रहे. इस केस में पीड़ित पक्ष ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी पीड़ित युवक को छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये की फिरौती मांग रहे थे, लेकिन फिरौती की रकम नहीं देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. जबकि आरोपी पक्ष की तरफ से यह कहा जा रहा है कि युवक ने गांव की एक महिला से छेड़छाड़ की थी. जिसकी वजह से उसके साथ पिटाई की गई. जिसमें उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा, आरोपी कर रहे थे फिरौती की मांग: ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने युवक को छेड़छाड़ की वजह से पीटा था. इसके अलावा आरोपियों ने पीड़ित युवक के परिजनों से 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की थी. जब फिरौती की रकम नहीं मिली तो उसे पेड़ में बांधकर पीटा गया. लाठी डंडे से उसके ऊपर लगातार वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई.

मॉब लिंचिंग केस में दस आरोपी गिरफ्तार: ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि युवक धरम सिंह राली गांव से दमगढ़ गांव मवेशी ढूंढने के लिए आया था. इस दौरान उस पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगाकर लोगों ने उसके साथ मार पिटाई की. उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया फिर उसे रातभर रस्सी से पेड़ में बांधकर लटकाया गया. ज्यादा पिटाई और टॉर्चर करने के बाद उसकी मंगलवार सुबह को मौत हो गई. पुलिस ने इस केस में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक पुरुष और एक महिला आरोपी है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया की धरम सिंह उनके गांव आया हुआ था और गांव में महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. जिसके बाद उसके साथ मार पिटाई की घटना हुई.

आरोपी फिरौती के पैसे की जिद पर अड़े: मंगलवार की सुबह जब पीड़ित के परिजन दमगढ़ गांव में पहुंचे तो धरम सिंह धुर्वे की हालत नाजुक बनी हुई थी. आरोपी फिरौती के पैसे लेने की जिद पर अड़े हुए थे. पैसा नहीं देने की वजह से धरम सिंह धुर्वे को लोगों ने नहीं छोड़ा. परिजन जब तक पुलिस की मदद लेने पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. मार पिटाई में घायल धरम सिंह धुर्वे की मौत हो गई.

कुकदूर में मॉब लिंचिंग का मामला, भीड़ ने शख्स को बांधकर ली जान, हिरासत में आठ संदिग्ध

केरल में कथित मॉब लिंचिंग में प्रवासी मजदूर की मौत, 10 लोग गिरफ्तार

ओडिशा में मॉब लिंचिंग, मोबाइल लूटने की कोशिश में गई दो युवाओं की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details