दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: सोने के वक्त रो रही थी एक साल की मासूम, वहशी पिता ने जमीन पर पटककर की हत्या - पिता ने बच्ची की हत्या की

Father Killed Baby Girl, Karnataka News, कर्नाटक के धारवाड़ में एक पिता अपनी ही एक साल की बेटी के लिए काल साबित हुआ. एक पिता ने शराब के नशे में अपनी बच्ची को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह सोने के समय रो रही थी. नशेड़ी पिता ने अपनी बच्ची को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

father killed girl
पिता ने बच्ची की हत्या की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 8:32 PM IST

धारवाड़: कर्नाटक के धारवाड़ में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपनी एक साल की बेटी को सिर्फ इसलिए जमीन पर पटक दिया, क्योंकि वह सोते समय रो रही थी. इसके बाद इलाज के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना तालुक के यदवाड़ा गांव की है.

पिता द्वारा जमीन पर पटके जाने के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची का इलाज हुबली के KIMS अस्पताल में चल रहा था और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. दुख की बात यह है कि इलाज के दौरान ही बच्ची की गुरुवार दोपहर मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान शंबुलिंगैया के तौर पर हुई है और वह शराब का आदी है. आरोपी पति के खिलाफ पत्नी ने गरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी पिता ने यह जघन्य अपराध इसलिए किया, क्योंकि वह इस बात से नाराज था कि वह सो रहा था और बच्ची इस दौरान रोने लगी और उसकी नींद खराब हो रही थी.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार बीती 28 फरवरी की रात करीब 2 बजे बच्ची रोने लगी. आरोपी ने गुस्से में बच्ची को जमीन पर पटक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details