बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए 295 और इंडिया गठबंधन 231 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भाजपा ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताकि, राज्य में भाजपा 17 सीट और एनडीए में शामिल जेडीएस दो सीट जीत रही है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस नौ सीटें जीतती दिख रही है.
वहीं, कई महिलाओं के यौन शोषण में गिरफ्तार किए गए हासन लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना हार गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल ने प्रज्वल को 42,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. वहीं, मांड्या सीट से पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. कोलार सीट भी जेडीएस ने जीत ली है. यहां जनता दल (सेक्युलर) के एम मल्लेश बाबू ने कांग्रेस उम्मीदवार केवी गौतम को 71,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.