बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डेंगू के प्रकोप से हाहाकार मचा है. इसके संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7 जुलाई तक बेंगलुरु में 80 नए मामले सामने आए थे. वहीं, पूरे राज्य में 159 लोग पॉजिटिव पाए गए. राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को कर्नाटक हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया है, साथ ही इस संबंध में स्वैच्छिक जनहित याचिका दायर कर सरकार को आपातकालीन नोटिस जारी की है.
कर्नाटक हाई कोर्ट ने बुधवार को बेंगलुरू और राज्य के अन्य जिलों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वतः संज्ञान लिया. हाई कोर्ट के न्यायाधीश एनवी अंजारिया और न्यायमूर्ति केवी अरविंद की खंडपीठ ने कहा कि हम बेंगलुरू और राज्य, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के प्रसार का स्वतः संज्ञान ले रहे हैं. पीठ ने कहा कि स्वास्थ्य, इलाज तथा स्वस्थ वातावरण में जीने का अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 से प्राप्त एक मौलिक अधिकार है.
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक हाई कोर्ट ने रायचूर के एक नागरिक विजयकुमार एचके द्वारा लिखे गए पत्र पर ध्यान दिया, जिसे एक अंग्रेजी अखबार और अन्य संबंधित समाचार लेखों में डेंगू के कई मामलों की ओर इशारा करते हुए प्रकाशित किया गया था.