बेंगलुरु :कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जीटी मॉल में किसान को धोती पहनकर प्रवेश न देने वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु महानगर पालिका ने मॉल मालिक को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस को गंभीरता से लेते हुए मॉल को स्वेच्छा से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बता दें, सुरक्षाकर्मियों ने किसान को मॉल से वापस जाने के लिए कहा.
इससे पहले राज्य सरकार ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया. सिद्धारमैया सरकार ने मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. देश के अन्नदाता के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार हैरान करने वाला रहा. किसान के साथ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और लोगों ने इसका काफी विरोध किया. इस मुद्दे को कर्नाटक विधानसभा सत्र में भी उठाया गया. कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन का आश्वासन दिया.
गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में बेंगलुरु महानगर पालिका को मॉल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. सरकार ने मॉल को सात दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है.