दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए CM सिद्धारमैया ने ओबामा को लिखा लेटर - SIDDARAMAIAH LETTER OBAMA

बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन की 100 वीं वर्षगांठ पर कर्नाटक विधानसभा के संयुक्त सत्र में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को आमंत्रित किया गया है.

CM Siddaramaiah
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (ETV Bharat Karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2024, 11:51 AM IST

हावेरी:कर्नाटक सरकार ने बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन की 100 वीं वर्षगांठ पर कर्नाटक विधानसभा का संयुक्त सत्र आयोजित करने का फैसला लिया है. इस सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखा है. बताया जाता है कि ओबामा महात्मा गांधी के अनुयायी हैं.

कर्नाटक केमुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने बेलगावी में होने वाले संयुक्त सत्र में भाग लेने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखा है. हावेरी जिले के बांकापुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार अभियान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1924 में महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुए बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन को 100 साल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए ओबामा को पत्र लिखकर बेलगावी में होने वाले संयुक्त अधिवेशन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.

मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा, 'महात्मा गांधी की अध्यक्षता में (1924 में) बेलगावी अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए संयुक्त विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं. वे न केवल भारत के नेता थे, बल्कि विश्व के नेता थे. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक पत्र लिखा है. वह महात्मा गांधी के अनुयायी हैं और मानते हैं कि महात्मा गांधी एक वैश्विक नेता थे.

ये भी पढ़ें-MUDA Scam : लोकायुक्त ने सीएम सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए किया तलब, 6 नवंबर को देंगे जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details