हसन: कर्नाटक के हसन के बेलूर में एक शादी समारोह के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए सीधा मंडप पहुंच गया और सिनेमाई अंदाज में मंगलसूत्र बांधते समय दूल्हे का हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद वहां हो रही शादी टूट गई. इस घटना के बाद दोनों परिवार और दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने आए सैकड़ों लोग निराश हो गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल,मंडप में बैठी दुल्हन कई वर्षों से एक लड़के से प्यार करती थी, लेकिन डर के चलते परिवार के सामने इसका खुलासा ना कर सकी. परिवारवालों ने जिस लड़के से शादी तय की उससे शादी करने के लिए मंडप में बैठ गई, लेकिन अपने प्रेमी को मैसेज भेजकर शादी रुकवाने को कहा. गुरुवार को एक मैरिज हॉल में हो रही शादी के बीच दुल्हन का प्रेमी शादी के मंडप में पहुंचा और दूल्हे के हाथ से मंगलसूत्र छीन लिया. दोनों के बीच खूब हाथापाई भी हुई, इसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस जांच के बाद दोनों की प्रेम कहानी का खुलासा हुआ.