तुमकुरु:कर्नाटक के तुमकुरु जिले में रविवार शाम को एक युवती झील के पास सेल्फी लेते समय चट्टानों के बीच गिर गई थी. 19 वर्षीय युवती को सोमवार को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों द्वारा 12 घंटे के अभियान के बाद बचा लिया गया. यह घटना तुमकुरु के मंदारागिरी पहाड़ी के मायडाला झील में हुई. बचाई गई युवती का नाम हमसा है.
गुब्बी तालुक के शिवपुरा गांव की निवासी हमसा अपने दोस्तों के साथ मंदारागिरी से लौटते समय उफनती झील के पास गई. सेल्फी लेने की कोशिश में हमसा फिसल गई और नीचे चट्टानों के बीच गिर गई.
युवती के चट्टानों के बीच गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद झील के बहते पानी को मोड़ा और 12 घंटे तक अभियान चलाकर युवती को बचा लिया गया.