दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंजलि मर्डर केस : शिकायत नजरअंदाज करने पर दो पुलिसवाले सस्पेंड - karnataka Anjali murder case

Anjali murder case : कर्नाटक के हुबली में एक सिरफिरे ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर एक युवती की हत्या कर दी थी. हमले से पहले परिजन पुलिस के पास गए थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस मामले में दो पुलिसवाले सस्पेंड किए गए हैं.

Anjali murder case
पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 10:40 PM IST

हुबली: हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने अंजलि हत्याकांड मामले में बेंडिगेरी पुलिस इंस्पेक्टर सी.बी. चिक्कोडी और महिला हेड कांस्टेबल रेखा हावरार्डी को निलंबित करने का आदेश दिया है. हत्या से पहले अंजलि के परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपी विश्वनाथ से उनकी जान को खतरा है. उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंजलि की हत्या की निंदा करने के लिए शहर पुलिस स्टेशन को घेरने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

अंजलि के परिवार का कहना है कि 'विश्वनाथ बेटी अंजलि को प्यार करने के लिए प्रताड़ित करता था. जब वह नहीं मानी तो उसने धमकी दी कि जो नेहा के साथ हुआ वही तुम्हारे साथ भी होगा. इससे डरकर हम बेंडिगेरी थाने में इसकी जानकारी देने गए. पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.' उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई होती और मामला दर्ज किया गया होता तो हत्या से बचा जा सकता था.

इस आरोप की पृष्ठभूमि में जब बेंडिगेरी पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी में लापरवाही बरती है. इसलिए पुलिस कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई की है.

शिराहट्टी के फकीर दिंगलेश्वर महास्वामी ने गुरुवार को अंजलि के आवास का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हत्या बेहद अमानवीय कृत्य है और गरीब व अमीर लोग शहर में नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि अंजलि के परिवार की शिक्षा की जिम्मेदारी शिरहट्टी मठ उठाएगा.

फकीर दिंगलेश्वर महास्वामी ने कहा कि अंजलि की दादी गंगम्मा की हालत चिंताजनक है. वह 4 बेटियों के साथ रह रही हैं. परिवार में कोई बेटा नहीं है. दो बेटियां पढ़ रही हैं और नौकरी कर रही हैं. सीएम सिद्धारमैया से अपील की गई की सरकार परिवार को आवास और शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करे.

फकीर दिंगलेश्वर महास्वामी ने कहा कि परिजनों ने पहले पुलिस विभाग को सूचना दी थी. हालांकि पुलिस ने इसे अंधविश्वास बताया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस विभाग ने उस दिन अंजलि के परिवार को जवाब दिया होता और जागरूकता बढ़ाई होती तो आज हत्या नहीं होती.

मूरुसाविरमठ के गुरुसिद्ध राजयोगिन्द्र स्वामीजी ने कहा 'इस देश के कानून का कोई डर नहीं है. यदि देश का कानून बनाए रखना है, तो सरकार को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.'

विधायक महेश तेंगिनाकाई ने कहा कि 'नेहा हत्याकांड लोग भूले भी नहीं थे कि अंजलि हत्याकांड ने हुबली को झकझोर कर रख दिया.सरकार की नाकामी साफ नजर आ रही है. सरकार को जागने की जरूरत है.'

नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ ने कहा कि 'राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो गई है. ऐसी अव्यवस्था को सुधारने के लिए प्रदेश को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे सीएम की जरूरत है. उन्होंने मांग की कि पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर किया जाए.'

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details