चंडीगढ़: बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित थप्पड़ मारने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. कंगना के मुताबिक दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी सीआईएसएफ की महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली गलौज की. इस मामले में आरोपी महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
'मुझे नौकरी खोने का डर नहीं': एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने घटना के संबंध में 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' का भी आदेश दिया है. इस मामले में महिला सिपाही कुलविंदर कौर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर प्रतिक्रिया दी. उसने लिखा "मुझे ये नौकरी खोने का डर नहीं है...मैं अपनी मां के सम्मान के लिए ऐसी हजारों नौकरियां खोने के लिए तैयार हूं"
'मैं किसान की बेटी': एक और पोस्ट कर कुलविंदर कौर ने कहा कि जब बात स्वाभिमान की हो तो नौकरी, तख्त, ताज नहीं देखे जाते. "मुझे नौकरी की धौंस ना दें। मैं किसान की बेटी हूं, मुझे अपना जीवन यापन करना अच्छे से आता है। मेरे अंदर इतनी काबिलियत है मैं संघर्ष करके दोबारा नौकरी ले सकती हूं"