दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु शराब त्रासदी: मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हुई, सात लोग गिरफ्तार - Kallakurichi Hooch tragedy - KALLAKURICHI HOOCH TRAGEDY

Kallakurichi Hooch Tragedy: तमिलनाडु के कल्लकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. करुणापुरम में जहरीली शराब पीने से चार और लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को मरने वालों में से ज्यादातर करुणापुरम के थे.

Kallakurichi Hooch Tragedy
प्रतीकात्मक तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 12:23 PM IST

कल्लाकुरिची : अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 50 से बढ़कर 53 हो गई है. कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने कहा कि अवैध शराब पीने वाले कुल 193 मरीजों में से 140 फिलहाल सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि अवैध शराब पीने वाले 193 लोग अस्पताल आए हैं. इनमें से 193 में से 140 फिलहाल सुरक्षित हैं, जबकि उनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं. अभी 53 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच तमिलनाडु पुलिस की सीबीआई सीआईडी ​​शाखा को सौंप दी गई है.

मरीजों को बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है. शुरुआती चरण में विशेष डॉक्टरों को बुलाया गया था. अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से करीब 56 डॉक्टर बुलाए गए थे. कल्लकुरिची कलेक्टर ने बताया कि सांस संबंधी समस्या वाले कई मरीज ठीक भी हो गए हैं. इस बीच, तमिलनाडु के कल्लकुरिची में हुई मौतों के मद्देनजर राज्य के तिरुचिरापल्ली जिले में 250 लीटर अवैध शराब जब्त कर उसका निपटान किया गया.

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई शुक्रवार रात खुफिया जानकारी के आधार पर तिरुचिरापल्ली के जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने की. जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार ने स्थानीय लोगों से बात की और उन्हें अवैध शराब के नुकसानदेह प्रभावों से अवगत कराया.

उन्होंने लोगों से शपथ भी दिलाई कि वे अवैध शराब का सेवन नहीं करेंगे. तमिलनाडु विधानसभा में एक सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार उन बच्चों की पूरी शिक्षा और छात्रावास का खर्च उठाएगी, जिन्होंने कल्लकुरिची त्रासदी में अपने माता-पिता में से एक या दोनों को खो दिया है. तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी एआईएडीएमके सदस्यों की ओर से कल्लकुरिची शराब त्रासदी पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी किए जाने पर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details