चेन्नई: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से अब तक 58 लोगों की मौत हुई है, जबकि 156 लोगों क अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबर के मुताबिक, कल्लाकुरिची शराब कांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बाल कल्याण और विशेष सेवा विभाग की तरफ से 23 जून तक किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि, कल्लाकुरिची में 18 साल से कम आयु के 28 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता या पिता की जहरीली शराब पीने के बाद मौत हो गई. इस विषय पर जिला कलेक्टर प्रशांत ने कहा कि, पीड़ित परिवार के बच्चों को उनकी पसंद के आधार पर प्राइेट स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि उन बच्चों की शिक्षा किसी रुकावट के जारी रहे.
कल्लाकुरिची में जहरीली शराब का तांडव
इस मामले में जिला अधिकारी बाल कल्याण और विशेष सेवा विभाग का सर्वेक्षण कर रहे हैं. जिसके अनुसार, 23 जून तक कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड में 18 वर्ष से कम आयु के 28 बच्चों की पहचान की गई है जिनमें से 4 बच्चों ने अपने माता और पिता दोनों को खो दिया है. इसी तरह, इस त्रासदी में 44 महिलाओं ने अपना सुहाग खो दिया. खबर के मुताबिक, जहरीली शराब पीकर बीमार पड़े 40 से अधिक गांव के लोगों का इलाज कल्लाकुरिची , सलेम, विल्लुपुरम और पांडिचेरी जिपमेर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 24 तारीख की दोपहर तक शराब पीकर बीमार पड़ने वालों में से 58 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं इनमें से 7 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 156 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.