गोरखपुर: इंडिया गठबंधन से गोरखपुर लोक सभा की सपा प्रत्याशी काजल निषाद को रविवार रात हार्ट अटैक आ गया. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. परिजनों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ काजल निषाद को रविवार रात एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया गया. समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा सदर प्रत्याशी काजल निषाद की 5 अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी थीं. समर्थकों और परिजनों ने उन्हें स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. हाई बीपी होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती किया था तब से वह एडमिट थीं. रविवार रात करीब 9:45 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.
परिजन और पार्टी के वरिष्ठ नेता एम्बुलेंस से लेकर उन्हें लखनऊ के लिए रवाना हो गए. जैसे इसकी सूचना समर्थकों को हुई लोगों का अस्पताल के बाहर तांता लग गया. लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. काजल निषाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2012 में कांग्रेस के टिकट पर की थी, जहां उन्होंने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इस दौरान उनकी हार हुई थी. आगामी 10 सालों तक वह फिल्मों में सक्रिय रही, फिर अचानक 2021 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और, 2022 में गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र, फतेह बहादुर के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव में उन्होंने कड़ी टक्कर दी लेकिन चुनाव हार गई थीं. अपनी तगड़ी उपस्थिति का इनाम उन्हे 2023 में हुए नगर निकाय चुनाव में मिला, जब पार्टी ने उन्हें फिर से टिकट देकर गोरखपुर से मेयर का प्रत्याशी बनाया, हालांकि इस बार उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को जबरदस्त टक्कर दी. इस बार भी उनकी हार हुई. बावजूद इसके सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन पर विश्वास जताते हुए, पुनः एक बार गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से बीजेपी के रवि किशन के खिलाफ मैदान में उतारा है.