कवर्धा: कवर्धा के बहापानी सड़क हादसे में कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हादसे के एक दिन बाद पुलिस ने वाहन चालक और गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस घटना के बाद ड्राइवर पर क्षमता से अधिक लोगों को वाहन में बिठाने के मामले में केस दर्ज किया है. इसके अलावा वाहन मालिक पर भी पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया है.
कवर्धा सड़क हादसे पर बड़ी खबर, वाहन का ड्राइवर और मालिक गिरफ्तार - Kawardha Road Accident - KAWARDHA ROAD ACCIDENT
कवर्धा सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस केस में पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा एक्शन में पुलिस ने उस वाहन के मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जो हादसे का शिकार हुई थी.
![कवर्धा सड़क हादसे पर बड़ी खबर, वाहन का ड्राइवर और मालिक गिरफ्तार - Kawardha Road Accident KAWARDHA ROAD ACCIDENT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-05-2024/1200-675-21526364-thumbnail-16x9-kawardharoadaccident.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 21, 2024, 9:24 PM IST
कवर्धा हादसे के मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार: मंगलवार को सेमहारा गांव में हादसे के 19 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. गांव में 17 मृतकों को अंतिम विदाई दी गई. जबकि दो महिलाओं का अंतिम संस्कार उनके ससुराल में हुआ. इस तरह कुल जब 19 लोगों को गांव में अंतिम विदाई दी गई तो पूरे गांव में चीख पुकार मच गई. हर तरफ मातम में लोग डूबे दिखाई दिए. 19 लोगों के अंतिम संस्कार के मौके पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा मौजूद रहे. विजय शर्मा कवर्धा से बीजेपी के विधायक भी हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की. विजय शर्मा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.
कवर्धा हादसे में 19 लोगों की हुई थी मौत: कवर्धा के बहापानी में सोमवार को दोपहर के वक्त बैगा आदिवासियों से भरी पिकअप वाहन 20 फीट गड्डे में पलट गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 4 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सभी बैगा आदिवासी तेंदुपत्ता तोड़कर पिकअप वाहन से लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया. कवर्धा पुलिस ने जांच के दौरान यह पाया कि सभी लोग तेंदुपत्ता तोड़कर गाड़ी में लौट रहे थे. सब अपनी तेंदुपत्ता की गठरी को लेकर बैठे थे. इसी बीच बहापानी में पिकअप वाहन पर ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और वाहन 20 फीट की गड्डे में गिर गई. इस हादसे में कुल 19 लोगों की मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं जिनको इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. रायपुर में इनका इलाज चल रहा है.